US State Department: निज्जर हत्याकांड में कनाडा से कोई बात नहीं

0
268
US State Department
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन।

Aaj Samaj (आज समाज), US State Department, वाशिंगटन: अमेरिका ने कनाडा के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि यूएस ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड का मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया है। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को कहा था कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के साथ मुलाकात की और इस दौरान एंटनी ब्लिंकेन ने निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका के बारे में सार्वजनिक रूप से लगाए गए आरोपों को उठाने का आश्वासन दिया।

जी20 सम्मेलन सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई बातचीत

अमेरिका के विदेश विभाग ने बताया कि निज्जर हत्याकांड अथवा इससे उपजे भारत-कनाडा के बीच विवाद पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन  ने एस जयशंकर से कोई बात नहीं की। उन्होंने कहा कि भारतीय और अमेरिकी विदेश मंत्रियों के बीच हुई मुलाकात में जी20 सम्मेलन से क्या हासिल हुआ, भारत-मध्य पूर्व के बीच बनाए जाने वाले आर्थिक कॉरिडोर जैसे विभिन्न मुद्दों पर बात हुई।

जी20 सम्मेलन में सहयोग के लिए अमेरिका का धन्यवाद किया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मीडिया के साथ बातचीत में जी20 सम्मेलन में अमेरिका के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई, जिनमें जी20 सम्मेलन और संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर मुद्दों पर भी बात हुई। मीडिया को दोनों नेताओं से सवाल पूछने की इजाजत नहीं दी गई। कनाडा विवाद पर दोनों पक्षों ने चुप्पी साधे रखी।

निज्जर की कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में जून में हुई थी हत्या

इसी साल जून में निज्जर की कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्याकांड के पीछे कुछ दिन पहले भारतीय एजेंट्स का हाथ होने की आशंका जाहिर की थी और कहा था कि उनके पास इसकी खुफिया सूचना है। इसी के बाद खालिस्तान मुद्दा गरमाया है और भारत व कनाड के बीच तकरार चल रही है। भारत सरकार ने हत्या के आरोपों को बेतुका बताकर खारिज कर दिया है। भारत ने कनाडा से खुफिया सूचना साझा करने और सबूत देने को कहा है लेकिन अभी तक कनाडा की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.