भारत अमेरिका का वैश्विक रणनीतिक साझेदार : नेड प्राइस

0
229
US spokeswoman Ned Price Statement

आज समाज डिजिटल, (US spokeswoman Ned Price Statement) : अमेरिका की ओर से एक बार फिर से भारत को लेकर सकारात्मक रवैया सामने आया है। प्रेस ब्रीफिंग में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता नेड प्राइस ने भारत को लेकर अमेरिका दृष्टिकोण स्पष्ट किया है और कहा कि भारत अमेरिका का वैश्विक रणनीतिक साझेदार है।

प्रवक्ता नेड प्राइस ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की हाल की भारत यात्रा दौरान उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात और वार्ता को लेकर पूछे एक सवाल पर दिए जवाब में कहा, “भारत के बारे में हमारा संदेश सुसंगत है । भारत अमेरिका का एक वैश्विक रणनीतिक साझेदार है । (India America Relations)

उन्होंने कहा कि एंटनी ब्लिंकन ने G20 की बैठ दौरान दिल्ली में पीएम मोदी के साथ तब मुलाकात की थी । मैं विस्तार से बताने की स्थिति में नहीं हूं कि उनके बीच क्या बातचीत हुई थी।”अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, “मंत्रिस्तरीय स्तर पर, नेता स्तर पर, सभी स्तरों पर हमारे भारतीय सहयोगियों के साथ जो जुड़ाव हुआ है, वह हमारे दोनों देशों के बीच पहले से ही व्यापक संबंधों को और गहरा कर रहा है।

नेड प्राइस ने कहा, “ऐसे कई तरीके हैं जिनमें हमारे दोनों समाज आपस में जुड़े हुए हैं। इसलिए जब भी हमें अपने भारतीय समकक्षों से मिलने का अवसर मिलता है, तो यह पहले से ही काफी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने का एक प्रयास है।” भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंध एक “वैश्विक रणनीतिक साझेदारी” के रूप में विकसित हुए हैं, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हितों के बढ़ते अभिसरण पर आधारित है।

ये भी पढ़ें : हमारा मुल्क अलग-अलग तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा : बिलावल भुट्‌टो

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट

ये भी पढ़ें : शी जिनपिंग तीसरी बार बने चीन के राष्ट्रपति, कही ये बड़ी बात

ये भी पढ़ें : कैलिफोर्निया में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, 13 शहरों में एमरजेंसी, 70 हजार घरों की बिजली गुल, देखें फोटोज

ये भी पढ़ें : अवैध प्रवासी डील पर ब्रिटेन और फ्रांस ने सहमति जताई, घोषणा के बाद ही बिल का विरोध शुरू

Connect With Us: Twitter Facebook