US soldiers caught in Turkish attack: तुर्की के हमले की चपेट में आए अमेरिकी सैनिक

0
198

एजेंसी,नई दिल्ली। तुर्की की ओर से अमेरिकी सेना के सीरिया से हटते ही हमले किए गए। हमले की चपेट में अमेरिकी सैनिक भी आ गए। सीरियाई शहर कोबानी में किए गए हमले की चपेट में अमेरिकी सैनिक आए तो किंतु इसमें कोई घायल नहीं हुआ। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रेस अभियान के निदेशक ब्रूक डीवाल्ट ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की पुष्टि की है। डीवाल्ट ने वक्तव्य में बताया कि तुर्की के सैन्य ठिकानों से शुक्रवार (11 अक्टूबर) रात करीब नौ बजे कोबानी में हमले किए गए वहां अमेरिकी सैनिक भी मौजूद रहे। हमले के कारण विस्फोट अमेरिकी सेना के सुरक्षा तंत्र क्षेत्र से कुछ मीटर दूर ही हुआ। तुर्की को यहां अमेरिकी सेना के मौजूद होने की जानकारी है। इस हमले में किसी भी अमेरिकी सैनिक के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और सभी सुरक्षित बताए गए हैं।