अमेरिकी विदेश मंत्री 27 जुलाई को आएंगे भारत, इन मुद्दों पर होगी बातचीत

0
510
Antony Blinken
Antony Blinken

आज समाज डिजिटल

नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पहली बार भारत आ रहे हैं। वे दो दिवसीय दौरे पर 27 जुलाई को भारत आएंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री के इस दो दिवसीय दौरे के दौरान अफगानिस्तान के ताजा हालात, चीन, क्वॉड वैक्सीन डिप्लोमेसी पर फोकस रहेगा. अमेरिका के दक्षिण और मध्य एशिया के मामलों के कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री डीन थॉम्पसन ने कहा है कि इस दौरान मानवाधिकार और लोकतंत्र से जुड़े मुद्दे भी उठाए जाएंगे। दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री डीन थॉम्पसन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम मानवाधिकार और लोकतंत्र से जुड़े मसले उठाएंगे। ये ऐसे विषय हैं, जहां हमारे बीच मूल्यों की अधिक समानता है। गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन की ये पहली भारत यात्रा होगी। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे ब्लिंकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही अपने समकक्ष डॉक्टर एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ब्लिंकन 28 जुलाई को विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि ब्लिंकन की यात्रा उच्च स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता को जारी रखने और भारत-अमेरिका के वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का एक अवसर है। अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से कहा गया है कि दोनों देश बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे और उसे मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे. दोनों देशों के बीच आपसी हितों के साथ ही कोरोना महामारी, भारत प्रशांत क्षेत्र, अफगानिस्तान और संयुक्त राष्ट्र में सहयोग जैसे क्षेत्रीय और वैश्विक मसलों पर चर्चा होगी। अमेरिकी विदेश विभाग ने यह भी कहा है कि कोरोना का मुकाबला करने के लिए हम अपने स्वास्थ्य सहयोग पर भी चर्चा करेंगे, जिसमें क्वाड वैक्सीन साझेदारी भी शामिल है।