Donald Trump Attack Update, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने कहा है कि हमलावर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करना चाहता था और इसी मकसद से उसने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। पेंसिलवेनिया के बटलर इलाके में शनिवार को उस समय एक शख्स ने ट्रंप पर फायरिंग कर दी जब वह रैली के दौरान मंच पर मौजूद थे।
WATCH: Shooter at Trump rally opened fire from the roof of a nearby building pic.twitter.com/AgMbtLqKEe
— BNO News (@BNONews) July 14, 2024
पास की इमारत की छत से की गोलीबारी
वारदात का एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि शूटर ने कहां से ट्रंप पर अटैक किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं उसने पास की इमारत की छत से ट्रंप के मंच की तरफ गोलीबारी की। वीडियो की इमारत की छत पर हमलावर ढेर होकर पड़ा दिख रहा है। हमले के बाद ट्रंप की रैली में भगदड़ मच गई। इस बीच देखा गया कि ट्रंप के कान के पास से खून बह रहा था। आनन-फानन में उन्हें तुरंत मंच से उतारा गया। ट्रंप ने कहा है कि उनके कान के निचले हिस्से में गोली लगी है।
सीक्रेट सर्विस ने शूटर का सिर उड़ाया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ लोगों ने बताया कि कुछ मिनट तक ट्रंप पर गोली चलाने वाले शूटर को राइफल के साथ छत पर रेंगते हुए देखा गया, जबकि पुलिस और सीक्रेट सर्विस ने शूटर को पहले दिखाए जाने के बावजूद उसे अनदेखा कर दिया। हालांकि गोलीबारी के बाद सीक्रेट सर्विस ने उसका सिर उड़ा दिया।
नवंबर में होंगे राष्ट्रपति चुनाव
प्रमुख रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स ने हिंसा की कड़ी निंदा की है। यह गोलीबारी 5 नवंबर के चुनाव से चार महीने से भी कम समय पहले हुई, जब ट्रंप डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइजन के साथ चुनाव में फिर से भिड़ेंगे। पार्टी के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने कहा, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने इस जघन्य कृत्य के दौरान त्वरित कार्रवाई के लिए कानून प्रवर्तन और प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि ट्रंप ठीक हैं और स्थानीय चिकित्सा सुविधा में उनकी जांच की जा रही है। विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।