Donald Trump Wins Elections, (आज समाज), वाशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार व पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप ने जादुई आंकड़े (270) को छू लिया है और मौजूदा उप-राष्ट्रपति व डेमोक्रेटिक की उम्मीदवार कमला हैरिस कड़ी टक्कर देने के बावजूद पीछे हैं। उन्हें 225 इलेक्टोरल वोट मिले हैं।
यह भी पढ़ें : Supreme Court: 7500 किलोग्राम तक के वाहन चला सकेंगे एलएमवी लाइसेंस होल्डर
7 राज्यों में गिनती का काम बाकी, ट्रंप आगे
बताया गया है कि कुल 50 में से 43 राज्यों के परिणाम आ चुके हैं और केवल 7 राज्यों में गिनती का काम बचा है। 43 में से 27 में ट्रंप और कमला हैरिस ने 15 राज्यों में जीत दर्ज की है। एक राज्यों में दोनों पार्टियों (डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन) को एक-एक सीट हासिल हुई है। ताजा जानकारी के अनुसार बचे राज्यों में ट्रंप बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में साफ हो गया है कि कमला चुनाव हार रही हैं।
यह भी पढ़ें : Study Report: पेटीकोट कसकर बांधने से हो सकता है कैंसर