Donald Trump Wins Elections, (आज समाज), वाशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार व पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप ने जादुई आंकड़े (270) को छू लिया है और मौजूदा उप-राष्ट्रपति व डेमोक्रेटिक की उम्मीदवार कमला हैरिस कड़ी टक्कर देने के बावजूद पीछे हैं। उन्हें 225 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। फॉक्स न्यूज ने यह जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें : Supreme Court: 7500 किलोग्राम तक के वाहन चला सकेंगे एलएमवी लाइसेंस होल्डर
7 राज्यों में गिनती का काम बाकी, ट्रंप आगे
बताया गया है कि कुल 50 में से 43 राज्यों के परिणाम आ चुके हैं और केवल 7 राज्यों में गिनती का काम बचा है। 43 में से 27 में ट्रंप और कमला हैरिस ने 15 राज्यों में जीत दर्ज की है। एक राज्यों में दोनों पार्टियों (डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन) को एक-एक सीट हासिल हुई है। ताजा जानकारी के अनुसार बचे राज्यों में ट्रंप बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में साफ हो गया है कि कमला चुनाव हार रही हैं।
कमला की हार का कारण स्विंग स्टेट
कमला हैरिस की हार का कारण स्विंग स्टेट हैं। स्विंग स्टेट में से कमला को किसी में बढ़त नहीं मिली है। डोनाल्ड ट्रंप ने सात स्विंग स्टेट में से भी दो पर जीत दर्ज की है और बाकी पांच में वह आगे चल रहे हैं। पिछली बार के इलेक्शन में उन्हें केवल एक स्विंग स्टेट नॉर्थ कैरोलिना में जीत हासिल हुई थी। बता दें कि स्विंग स्टेट वे स्टेट हैं जहां दोनों दलों के बीच वोट का मार्जिन काफी कम रहता हैं। इन स्टेट में 93 सीट्स हैं और ये किसी भी तरफ जा सकते हैं।
हाउस आफ रिप्रेजेंटेटिव में भी लीड कर रही ट्रंप की पार्टी
बता दें कि हाउस आफ रिप्रेजेंटेटिव (कांग्रेस के निचले सदन) में भी ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी लीड कर रही है। यहां उन्हें 174 सीटें मिली हैं, जबकि कमला हैरिस की डेमोक्रेटिक पार्टी को केवल 133 सीटें मिली हैं। बता दें कि इसमें 435 मेंबर होते हैं, इनका कार्यकाल 2 वर्ष के लिए होता है। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही अमेरिकी संसद के दोनों सदनों सीनेट (ऊपरी सदन) व कांग्रेस के निचले सदन के भी इलेक्श हुए हैं। इनमें भी सीनेट में रिपब्लिकन ने जीत दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें : Study Report: पेटीकोट कसकर बांधने से हो सकता है कैंसर