US Presidential Elections: कमला हैरिस के चुनाव जीतने पर भारत को होगा यह नफा-नुकसान

0
7
US Presidential Elections: कमला हैरिस के चुनाव जीतने पर भारत को होगा यह नफा-नुकसान
US Presidential Elections: कमला हैरिस के चुनाव जीतने पर भारत को होगा यह नफा-नुकसान

Main Contest Kamala Harris & Donald Trump, (आज समाज), वाशिंगटन/नई दिल्ली: अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अमेरिकी समयानुसार आज शाम 7 बजे तक और भारतीय समय के मुताबिक 6 नवंबर सुबह 4:30 बजे वोट डाले जाएंगे। पूरी दुनिया की नजरें इस चुनाव पर टिकी हैं। मुख्य मुकाबला भारतीय मूल की मौजूदा अमेरिकी उप-राष्ट्रपति व डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प के बीच है। ट्रंप पहले भी अमरिका के राष्टÑपति रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Crude Oil: कच्चा तेल खरीदने के कई विकल्प, स्थिर रहेंगे ईंधन के दाम

फायदा : जीतने से बाजार में रह सकती है स्थिरता

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक अगर कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीत जाती हैं तो भारतीय बाजार में स्थिरता रह सकती है। इसके अलावा कमला हैरिस नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा देने में दिलचस्पी रखती हैं। बता दें कि इस दिशा में भारत भी निरंतर आगे बढ़ रहा है। ऐसे में उम्मीद है अमेरिका से उसे इसके लिए अत्याधुनिक टेक्नालॉजी की मदद मिल सकती है। वहीं कमला जीतीं तो कारोबार में भारतीय बाजार में स्थिरता बनी रह सकती है।

एमिग्रेशन के मामले में कर सकती हैं मदद

एमिग्रेशन के मामले में कमला हैरिस भारत की मदद कर सकती हैं। इससे भारतीय आईटी सेक्टर को फायदा होगा। वैसे भी यूएस में डेमोक्रेटिक सरकारें एच-1बी वीजा के लिए अच्छा काम करती रही हैं। वहीं कमला के राष्टÑपति चुनाव जीतने से एक समस्या यह होगी कि उनके साथ उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी चीन के प्रति नर्म रुख रखने वाले टिम वाल्ज हैं। टिम के चीन से संबंध भी हैं।

भारत के मुद्दों पर काफी मुखर नहीं रही कमला

बता दें कि कमला हैरिस अमेरिका की उप राष्ट्रपति रहते भारत के मुद्दों पर काफी मुखर नहीं रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिका गए थे तब कमला से उनकी मुलाकात हुई थी, लेकिन उस समय भी पीएम के साथ कोई खास केमेस्ट्री नजर नहीं आई थी। जबकि राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन कई घरेलू मुद्दों पर भारत के खिलाफ स्टेटमेंट देता रहा है। भारत में मानवाधिकारों व अल्पसंख्यकों को लेकर यूएस के मिनिस्टरों ने कई बार यहां के लोकतंत्र पर प्रश्न भी उठाए हैं।

कश्मीर पर दे चुकी हैं विवादित बयान

कमला हैरिस जम्मू-कश्मीर पर विवादित बयानबाजी कर चुकी हैं। 2019 में केंद्र की मोदी सरकार ने जब जेएंडके का विशेष दर्जा खत्म करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किया था, तो कमला ने कहा था कि कश्मीर के लोग याद रखें कि पूरी दुनिया में वे किसी सूरत में अकेले नहीं हैं। यदि जरूरत पड़ी, तो हमें हस्तक्षेप करना पड़ेगा।

कमला की मां चेन्नई की रहने वाली

बता दें कि कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन तमिलनाडु की हैं। वहीं उनके पिता जमैका के मूल निवासी हैं। दोनों अमेरिका में मिले थे और उसके बाद उन्होंने शादी की थी। बाद में दोनों के बीच तलाक हो गया था। कमला हैरिस मां के साथ कई बार चेन्नई स्थित अपने नाना के घर आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : Salman Khan को धमकी देने वाला विक्रम कर्नाटक से गिरफ्तार