US Presidential Elections: एरिजोना में कमला हैरिस के चुनावी कार्यालय के बाहर फायरिंग

0
27
US Presidential Elections: एरिजोना में कमला हैरिस के चुनावी कार्यालय के बाहर फायरिंग
US Presidential Elections: एरिजोना में कमला हैरिस के चुनावी कार्यालय के बाहर फायरिंग

America Crime News, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव का शोरगुल है और इस बीच देश में आपराधिक वारदातें भी सामने आ रही हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमलों के बाद देश की मौजूदा उप राष्ट्रपति और राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के चुनावी कार्यालय के बाहर अब  गोलीबारी की वारदात सामने आई है।

नुकसान की जांच की जा रही : पुलिस 

मौजूदा अमेरिकी  उप राष्ट्रपति उप राष्ट्रपति और राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस।

स्थानीय पुलिस के अनुसार कमला हैरिस के एरिजोना स्थित इलेक्शन आफिस में गोलीबारी की वारदात कल रात की है। गौरतलब है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार व पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी चुनावी रैली के दौरान दो बार जानलेवा हमला हो चुका है। कमला हैरिस के चुनावी कार्यालय के बाहर हुई गोलीबारी से हुए नुकसान की जांच की जा रही है। पुलिस के डिटेक्टिव्स मौके पर सबूतों की जांच कर रहे हैं। कर्मचारियों और आम जन के लिए उस क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त उपाय किए जा रहे हैं।

लोगों में दहशत का माहौल

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपियों ने मंगलवार आधी रात के बाद कमला हैरिस के चुनावी कार्यालय के बाहर गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है। न्यूयॉर्क पोस्ट के साथ बातचीत में पुलिस ने बताया कि डेमोक्रेटक नेशनल कमेटी के चुनावी अभियान के दफ्तर के पास फायरिंग हुई है। जन सूचना अधिकारी सार्जेंट रयान कुक के अनुसार रात के समय दफ्तर में कोई नहीं था, लेकिन, इस वारदात के चलते उस भवन में कार्यरत कर्मियों व आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।

16 सितंबर को भी हुई थी फायरिंग 

हैरिस के चुनावी कार्यालय में काम करने वाले लोकल कर्मी जब जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सामने की खिड़कियों से फायरिंग की गई है। पुलिस के अनुसार 16 सितंबर को भी आधी रात के ठीक बाद कमला हैरिस के आफिस के सामने की खिड़कियों पर गोली चलाई गई थी।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Chunav: सुबह 9 बजे तक 10.22 प्रतिशत मतदान

यह भी पढ़ें :  PM Modi: आज सोनीपत के गोहाना में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री