US Presidential Elections Update, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। शुरूआती रुझानों के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा उप-राष्ट्रपति व डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवर कमला हैरिस पर बढ़त बना ली है। हालांकि कहा जा रहा है कि कमला ट्रंप को कड़ी टक्कर दे रही हैं।

  • जल्द सामने आने वाले है फाइनल नतीजे

कमला जीतीं तो होंगी पहली महिला राष्ट्रपति

ताजा रिपोर्टों के मुताबिक जल्द फाइनल नतीजे आने वाले हैं। दुनिया का हर कोई व्यक्ति यह जानने के लिए उत्सुक है कि इस बार दोबारा डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क (अमेरिका) के नए राष्ट्रपति चुने जाते हैं या फिर कमला हैरिस आने वाले चार वर्ष के लिए व्हाइट हाउस पर राज करेंगी। अगर कमला चुनाव जीतती हैं तो वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी।

यह भी पढ़ें : Sharda Sinha Passes Away: बिहार की लोकप्रिय गायिका शारदा सिन्हा का निधन

जानिए अब तक के परिणाम

अब तक प्राप्त रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप 210 सीटें जीत चुके हैं, वहीं कमला हैरिस ने 112 सीटों पर अब तक कब्जा जमाया है। उन्होंने कोलोराडो व न्यूयॉर्क में जीत दर्ज की है। कोलोराडो में कमला ने राज्य के 10 इलेक्टोरल वोट और न्यूयॉर्क में उन्होंने राज्य के 28 इलेक्टोरल वोट हासिल किए। बता दें कि 1984 के चुनाव में रोनाल्ड रीगन को भारी मतों से जिताने के बाद से न्यूयॉर्क ने अब तक हर राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट प्रत्याशी को वोट डाला है।

जीतने के लिए जरूरी हैं इतनी सीटें

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए 270 सीटें जीतना जरूरी है और इतनी सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए स्विंग स्टेट्स में जीतना अनिवार्य है। स्विंग स्टेट्स में कुल 93 सीटें हैं और मौजूदा रिपोर्टों के अनुसार अब तक किसी स्विंग स्टेट के परिणाम नहीं आए हैं। अमेरिका के 50 राज्यों में से अधिकतर रिपब्लिकन व डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच बंटे हैं। जो स्टेट रिपब्लिकन का समर्थन करते हैं वो रेड स्टेट कहलाते हैं और जो डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन करते हैं वे ब्लू कहलाते हैं।

यह भी पढ़ें : US Presidential Elections: कमला हैरिस के चुनाव जीतने पर भारत को होगा यह नफा-नुकसान