US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच होगा कड़ा मुकाबला, कमला ने स्वीकारी उम्मीदवारी

0
196
US Presidential Election 2024 डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच ही होगा मुकाबला, कमला ने स्वीकारी उम्मीदवारी
US Presidential Election 2024 : डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच ही होगा मुकाबला, कमला ने स्वीकारी उम्मीदवारी

US Vice President Kamala Harris, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच ही कड़ा मुकाबला होगा। आधिकारिक तौर पर अब  यह कन्फर्म हो गया है। शिकागो  में गुरुवार की रात डेमोक्रेट्स नेशनल कन्वेंशन में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डेमोक्रेट्स की उम्मीदवारी को स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कई मुद्दों पर बात की और ट्रंप पर जमकर निशाना साधा।

  • इजरायल, यूक्रेन को समर्थन जारी रहेगा 
  • अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को 

सीरियस आदमी नहीं ट्रंप

कमला हैरिस ने ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा कि वह सीरियस आदमी नहीं हैं। उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान देश में अराजकता का माहौल था, लेकिन पिछले चुनाव के दौरान जो हुआ, वह बेहद बुरा था। कमला हैरिस ने आरोप लगाया कि ट्रंप ने लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया और जब उनके कोई भी प्रयास काम नहीं आए तो उन्होंने कैपिटल में सशस्त्र लोगों की भीड़ को भेज दिया। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसी राष्ट्रपति बनेंगी, जो देश के लोगों को एकजुट करेंगी।

राष्ट्रपति चुनाव नया रास्ता बनाने का मौका

उपराष्ट्रपति ने कहा, आगामी राष्ट्रपति चुनाव एक नया रास्ता बनाने का मौका है और यह किसी एक पार्टी या गुट के सदस्य के रूप में नहीं, बल्कि अमेरिकियों के रूप में आगे बढ़ने का मौका है। कमला हैरिस ने यह भी कहा कि वह बतौर राष्ट्रपति अमेरिका के सहयोगी देश इजरायल की हमेशा सुरक्षा करेंगी। उन्होंने गाजा युद्ध को खत्म करने की भी मांग की। कमला हैरिस ने कहा कि अब समय आ गया है कि बंधकों की रिहाई के लिए युद्धविराम समझौता किया जाए। कमला हैरिस ने यूक्रेन का भी समर्थन किया और कहा कि वह नाटो सदस्यों और यूक्रेन को समर्थन देना जारी रखेंगी।

भारतीय मूल की मां श्यामला को याद किया

कमला हैरिस ने अपने संबोधन में अपनी भारतीय मूल की मां श्यामला को याद किया। कहा, ‘भारत से बतौर अप्रवासी अमेरिका आने वाली उनकी मां ने कभी भी गुस्सा नहीं किया चाहे उन्हें कितनी भी परेशानियों का सामना करना पड़ा हो।’ कमला ने कहा, ‘उन्होंने हमें सिखाया कि कभी भी अन्याय के बारे में शिकायत मत करो बल्कि उसे खत्म करने के लिए कुछ करो। साथ ही मां ने सिखाया, कुछ भी अधूरे मन से मत करो।  बता दें कि अमेरिका में 5 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव है।