US Presidential Debate: पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप पर भारी भारत की बेटी कमला हैरिस

0
198
US Presidential Debate पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप पर भारी भारत की बेटी कमला हैरिस
US Presidential Debate : पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप पर भारी भारत की बेटी कमला हैरिस

Debate Kamala Harris & Donald Trump, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इससे पहले बुधवार को राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप और भारतवंशी व डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच पहली डिबेट हुई जिसमें कमला ट्रंप पर भारी पड़ती दिखीं। इस चुनाव में 27 जून को पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट ट्रंप और बाइडेन के बीच हुई थी। बाइडेन हार गए थे, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ दी थी। इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया था।

सर्वे में कमला हैरिस डिबेट की विजेता

डिबेट में कमला 37 मिनट 36 सेकेंड जबकि ट्रंप 42 मिनट 52 सेकेंड तक बोले। इस बीच अमेरिका के 3 मीडिया हाउस-न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन और वॉशिंगटन पोस्ट द्वारा किए गए सर्वे में लोगों ने कमला को डिबेट का विजेता माना है। बता दें कि इस चुनाव में ट्रंप और कमला के बीच यह पहली और आखिरी डिबेट थी। कमला ने पहली बार राष्ट्रपति चुनाव की बहस में हिस्सा लिया, जबकि ट्रम्प 2016 से 24 तक 6 बार डिबेट में हिस्सा ले चुके हैं।

ट्रंप से बेहतर था कमला का प्रदर्शन : दर्शक

डिबेट की शुरुआत में कमला ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ हाथ मिलाया। वह हैंडशेक के लिए उनके पोडियम तक गई, लेकिन डिबेट खत्म होने के बाद दोनों नेता बिना हाथ मिलाए लौट गए। प्रेसिडेंशियल डिबेट में कमला और ट्रंप के बीच जमकर बहसबाजी हुई। डिबेट देखने वाले अमेरिकियों ने माना है कि बहस के दौरान कमला का प्रदर्शन ट्रंप से बेहतर था।

63 फीसदी वोटर्स ने कमला के पक्ष में किया वोट

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, 63 फीसदी अमेरिकी वोटर्स ने कमला हैरिस के पक्ष में और 37 फीसदी वोटर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में वोट किया है। सर्वे या रिसर्च करने वाली एजेंसी (एसएसआरएस) द्वारा कंडक्ट किए गए इस सर्वे में ऐसे वोटर्स शामिल थे, जिन्होंने ट्रंप और कमला के बीच के डिबेट को लाइव देखा था। डिबेट से ऐसा लग रहा है कि कमला ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाजी पलट दी है। इसकी वजह है कि डिबेट से पहले तक मुकाबला 50-50 का था।

डिबेट से पहले बराबरी का था मुकाबला

डिबेट से पहले तक 50 फीसदी वोटर्स का कहना था कि कमला बेहतर प्रदर्शन करेंगी। वहीं, 50 फीसदी वोटर्स का मानना था कि ट्रंप ही बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कुल मिलाकर डिबेट से पहले मुकाबला बराबरी का था। लेकिन जो लेटेस्ट सर्वे के रिजल्ट आए, उससे साफ हो गया है कि कमला ने बाजी मार ली है और ट्रंप पिछड़ गए हैं।

ट्रंप राष्ट्रपति होते तो पुतिन कीव में बैठकर उन्हें लंच में खा रहे होते : कमला

डिबेट के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस राष्ट्रपति बनीं तो 2 साल में इजराइल का नामोनिशान मिट जाएगा। इस पर जवाब देते हुए कमला ने कहा कि अगर आप राष्ट्रपति होते तो पुतिन इस वक्त यूक्रेन की राजधानी कीव में बैठे होते और लंच में आपको खा रहे होते।