US President Joe Biden: हमास अलकायदा से भी खूंखार और बर्बर, ये लोग राक्षस हैं

0
241
US President Joe Biden

Aaj Samaj (आज समाज), US President Joe Biden, वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल में फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास की क्रूरता पर कड़ी आपत्ति जताई है। एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने हमास को अलकायदा से भी खूंखार और बर्बर बताया है। बाइडेन ने कहा, हमास) के सामने अल कायदा भी पवित्र लग रहा है। ये लोग तो राक्षस हैं। उन्होंने कहा, इजरायल के साथ खड़े होकर हमने कोई गलती नहीं की है।

  • इजरायल के 1300 लोग मारे गए
  • 27 अमेरिकी भी हमलों में मारे गए 

इजराइल को अपनी रक्षा के लिए हर जरूरी चीज उसके पास हो

हमास और इजरायल के बीच 7 अक्टूबर से भीषण लड़ाई चल रही है और फलस्तीन और इजरायल के अब तक 3000 से ज्यादा लोग इन हमलों में मारे जा चुके हैं। इनमें इजरायल के 1300 लोग मारे गए हैं। 27 अमेरिकी भी हमलों में मारे गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन गुरुवार को इजराइल में थे और शुक्रवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन इजरायल दौरे पर थे। उन्होंने कहा, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इजराइल को अपनी रक्षा के लिए जो कुछ भी चाहिए वह उसके पास हो और वह हमलों का जवाब दे।

गाजा में मानवीय संकट से निपटा जाए

जो बाइडेन ने कहा, गाजा पट्टी में मानवीय संकट पर ध्यान देना भी उनकी प्राथमिकता में है। यूएस प्रेसिडेंट ने कहा, उनके निर्देश पर उनकी टीम मध्य पूर्व के हालात पर नजर रख रही है और इजरायल, मिस्त्र, जॉर्डन और अन्य अरब देशों की सरकारों व संयुक्त राष्ट्र के साथ लगातार बातचीत कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, हम ये बात जानते हैं कि अधिकतर फलस्तीनी हमास का समर्थन नहीं करते।

अमेरिकी नागरिकों के परिजनों से बातचीत की

जो बाइडेन ने कहा, मैंने इजरायल पर हमले का शिकार हुए और बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिकों के परिजनों से बातचीत की। वे पीड़ा से गुजर रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि उनके बेटे, बेटी, पति, पत्नी और बच्चे किस हाल में हैं। हमने उन्हें हरसंभव मदद का वादा किया है। हम हमास द्वारा बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए इजराइल और क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और हम तब तक रुकने वाले नहीं हैं जब तक हम उन्हें घर नहीं ले आते।

हम इस बात की अनदेखी नहीं कर सकते कि…

अमेरिकी राष्टÑपति ने यह भी कहा, हम इस बात की अनदेखी नहीं कर सकते कि फलस्तीन की अच्छी खासी आबादी का हमास से और उसके हमलों से कोई लेना नहीं। इजराइल-हमास युद्ध के मद्देनजर हिंसा की आशंका के बीच अमेरिका के न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस और अन्य शहरों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। संसद भवन के चारों ओर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई। कुछ स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इजराइल के पीएम ो युद्ध का ऐलान कर हमास को जड़ से उखाड़ फेंकने की कसम खा ली है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook