US President Jo Biden: इजरायल पर हमास अटैक का कारण जी-20 शिखर सम्मेलन में आईएमईईसी की घोषणा!

0
238
US President Jo Biden
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ।

Aaj Samaj (आज समाज), US President Jo Biden, वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि इजरायल पर आतंकी संगठन हमास के हमले का कारण हाल ही में भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान महत्वाकांक्षी भारत मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईईसी) पर की गई घोषणा है। बाइडेन ने दावा किया कि उन्हें विश्वास है कि हमास ने इसी वजह से इजरायल पर हमला किया है। बता दें कि आईएमईईसी पूरे क्षेत्र को रेलमार्ग के नेटवर्क से जोड़ने का काम करने वाला है।

कोई सबूत नहीं, पर मेरी अंतरात्मा मुझे बता रही

बाइडेन ने कहा, मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि जब हमास ने हमला किया था तो हमले के कारणों में से एक कारण आईएमईईसी ही था। उन्होंने कहा, मेरे पास इसका कोई सबूत नहीं है, बस मेरी अंतरात्मा मुझे यह बता रही है। यह सब उसी कार्य के कारण था जो हम इजराइल के लिए क्षेत्रीय एकीकरण के लिए कर रहे थे। अमेरिकी राष्टÑपति ने कहा, हम उस काम को पीछे नहीं छोड़ सकते।

बाइडेन ने दूसरी बार किया आईएमईईसी का जिक्र

बता दें कि एक सप्ताह से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब बाइडेन ने हमास हमले के संभावित कारण के रूप में आईएमईईसी का उल्लेख किया है। बता दें कि नए आर्थिक गलियारे को कई लोग चीन की बेल्ट एंड रोड पहल के विकल्प के रूप में देख रहे हैं। इस गलियारे की घोषणा जी20 सम्मेलन में अमेरिका, भारत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ के नेताओं ने की थी। इस गलियारे में एक पूर्वी गलियारा शामिल है जो भारत को खाड़ी क्षेत्र से जोड़ता है और एक उत्तरी गलियारा है जो खाड़ी क्षेत्र को यूरोप से जोड़ता है।