Aaj Samaj (आज समाज), US President India Visit, वाशिंगटन: दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सात सितंबर को भारत पहुंचेंगे। व्हाइट हाउस ने शनिवार को यह जानकारी दी। 9 और 10 सितंबर को सम्मेलन होगा। अलग-अलग देशों के कई शीर्ष नेता इसमें शामिल होने के लिए दिल्ली आएंगे। राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को व्यापक ड्रेस रिहर्सल की। इस दौरान दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से नई दिल्ली जिले की ओर जाने वाले कारवां का निरीक्षण किया गया।

  • दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होगा जी20 शिखर सम्मेलन
  • सुरक्षा के कड़े इंतजाम, दिल्ली पुलिस ने की फुल ड्रेस रिहर्सल

बता दें कि बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपतिबनने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं। वह आठ सितंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान सदस्य देशों के नेता स्वच्छ ऊर्जा अपनाने और जलवायु परिवर्तन से निपटने सहित अन्य अहम वैश्विक मुद्दों को संबोधित करने के लिए उठाए जा रहे संयुक्त कदमों पर चर्चा करेंगे। वे यूक्रेन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आक्रमण के आर्थिक और सामाजिक प्रभावों का भी आकलन करेंगे।

भारत ने इंडोनेशिया से ग्रहण  की थी जी20 की अध्यक्षता

जी20 देशों के नेता वैश्विक चुनौतियों और गरीबी से बेहतर ढंग से निपटने के लिए विश्व बैंक सहित अन्य बहुपक्षीय विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे। बता दें कि यह जी20 शिखर सम्मेलन भारत में विश्व नेताओं की सबसे बड़ी सभाओं में से एक होने की उम्मीद है। भारत ने एक दिसंबर, 2022 को इंडोनेशिया से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी।

शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे ये राष्ट्र

बता दें कि जी20 देशों के समूह में अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। इन सदस्य देशों में वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है। साथ ही इन देशों में विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook