US President arrives in India for two-day visit, Trump said at the Namaste Trump program, America will always be India’s most loyal friend : अमेरिकी राष्ट्रपति दो दिवसीय भारत दौरे पहुंचे, नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में बोले ट्रंप, हमेशा भारत का सबसे वफादार दोस्त रहेगा अमेरिका

0
517

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत भव्य तरीके से भारत में शुरू हो गया। पीएम मोदी प्रोटोकाल तोड़कर सीधे ट्रंप का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे। वहां उन्होंने ट्रंप और उनकी पत्नी का भारत में स्वागत किया। ट्रंप दो दिवसीय भारत दौरे पर भारत आए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी दामाद भी हैं। एयरपोर्ट पहुंचने पर टंÑप का स्वागत पीएम मोदी ने उन्हें गले लगाकर किया। उनके साथ फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन, वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस, ऊर्जा मंत्री डैन ब्रोइलेट समेत अन्य 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट से निकलने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप रोड शो कर रहे हैं, जहां से वे सीधे साबरमति आश्रम जा रहे हैं। उसके बाद मोटेरा में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम होने जा रहा है, जहां पर राष्ट्रपति ट्रंप संबोधित करेंगे। सड़कों के दोनों तरफ लोग ट्रंप का स्वागत करने के लिए खड़ें हैं।

-ट्रंप ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी चाय बेचा करते थे। आपने साबित किया कि कठिन परिश्रम से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। आपके देश बहुत अच्छा कर रहा है। हमें भारत पर गर्व है। पीएम मोदी ने अपने भाषण के साथ ट्रंप का स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज मोटेरा स्टेडियम में एक नया इतिहास बन रहा है, आज हम इतिहास को दोहराते हुए भी देख रहे हैं।