न्यूयार्क। राफेल नडाल अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-4 7-5 6-2 से शिकस्त देकर यूएस ओपन 2019 के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। जहां उनका सामना इटली के माटियो बेरेटिनी से होगा।
राफेल नडाल 33वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूनार्मेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। ग्रैंडस्लैम टूनार्मेंट्स के इतिहास में सर्वाधिक बार सेमीफाइनल में स्थान बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोजर फेडरर (45) और नोवाक जोकोविच (36) के बाद राफेल नडाल तीसरे नंबर पर हैं। वह आठवीं बार यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। यूएस ओपन में दो बार क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके श्वार्ट्जमैन पर नडाल ने लगातार आठवीं जीत दर्ज की। नडाल को तीसरे सेट में बांह के लिए उपचार लेना पड़ा लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की चोट से इनकार किया। पिछले साल सेमीफाइनल में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के खिलाफ घुटने की चोट के कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा था।