US Open 2019: Bianca Anderscu apologizes to American public: यूएस ओपन 2019: बियांका आंदे्रस्कू ने अमेरिकी जनता से मांगी माफी,अमेरिका ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया

0
279

न्यूयॉर्क। टेनिस खिलाड़ी बियांका आंद्रेस्कू ने शनिवार को अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स को हराकर साल के चौथे ग्रैंड स्लैम-अमेरिका ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया। इसके बाद बियांका ने सही मायने में कनाडाई होने का परिचय देते हुए आर्थर एश स्टेडियम में मौजूद लोगों से सेरेना को हराने के लिए माफी भी मांगी। बियांका आंद्रेस्कू ने मैच के बाद कहा, ‘मैं जानती हूं कि आप लोग सेरेना को उनका सातवां अमेरिकी ओपन खिताब जीतते हुए देखने आए थे। इसलिए मैं आपसे माफी मांगती हूं।’