Aaj Samaj (आज समाज), US on Indian Democracy, वाशिंगटन: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारतीय लोकतंत्र को लेकर चिंता जताने के बीच अमेरिका ने ऐसे दावों को खारिज करते हुए कहा है कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है और कोई भी दिल्ली जाकर यह खुद देख सकता है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने अमेरिका जाने वाले हैं और इससे पहले यूएस की ओर से भारतीय लोकतंत्र की तारीफ को देखते हुए मोदी यह दौरा और महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भारत एक जीवंत लोकतंत्र दिल्ली जाकर खुद देखें
राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशंस के समन्वयक जॉन किर्बी के हवाले से एक बयान जारी कर कहा है कि भारतीय लोकतंत्र के जीवंत होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि ऐसे लोकतांत्रिक संस्थानों की मजबूती को लेकर चर्चा आगे भी होती रहेगी। गौरतलब है कि राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं और वह वहां अपने बयानों में भारत के लोकतंत्र को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। इस बीच व्हाइट हाउस के बयान से लग रहा है कि अमेरिका ने भारत में लोकतंत्र की चिंताओं को खारिज कर दिया है।
भारत कई स्तरों पर अमेरिका का मजबूत सहयोगी
जॉन किर्बी ने कहा, हम अपने दोस्तों के साथ अपनी चिंताओं को जाहिर करते हुए शर्माते नहीं हैं। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि यह दौरा दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए बेहद अहम है। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशंस के समन्वयक ने कहा कि भारत कई स्तरों पर अमेरिका का मजबूत सहयोगी है। उन्होंने कहा, शंगरी-ला सम्मेलन में भी डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड आॅस्टिन ने ऐलान किया था कि भारत के साथ रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाया जाएगा।
दोनों देशों के बीच बढ़ रहा आर्थिक सहयोग
जॉन किर्बी ने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ रहा है, साथ ही भारत हिंद-प्रशांत महासागर की सुरक्षा के लिए गठित क्वाड का भी अहम सहयोगी है। ऐसी कई वजहे हैं, जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि भारत न केवल द्विपक्षीय संबंधों बल्कि बहुपक्षीय संबंधों के लिहाज से भी अमेरिका के लिए अहम सहयोगी है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी पीएम मोदी के दौरे पर दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है।
21 से 24 जून तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। यह प्रधानमंत्री का पहला राजकीय दौरा होगा। मोदी अमेरिका में संसद के दोनों सदनों के साझा सत्र को संबोधित करेंगे। इसे लेकर अमेरिका के भारतीय मूल के सांसद और कई अन्य सांसद काफी उत्साहित हैं। पीएम मोदी को भेजे गए आमंत्रण पत्र में लिखा गया है कि अमेरिकी सदन के दोनों सदनों की तरफ से, यह हमारे लिए सम्मान की बात होगी कि आप 22 जून 2023 को सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित करें। इस आमंत्रण पर केविन मैक्कार्थी, सीनेत के नेता चक शूमर, मिच मक्कॉनेल, हकीम जेफ्री के भी हस्ताक्षर हैं। पीएम मोदी के सदन को संबोधित करने को लेकर कई अमेरिकी सांसद उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें : 6 June Weather Update: दिल्ली व उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में मौसम सुहावना, बंगाल व बिहार में भीषण गर्मी का अनुमान
यह भी पढ़ें : Miyazaki Mango: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में उगाया दुनिया का सबसे महंगा आम, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान
Connect With Us: Twitter Facebook