US oil and gas companies will increase investment in India: अमेरिका की तेल और गैस कंपनिया भारत में बढ़ाएंगी निवेश

0
376

ह्यूस्टन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान 17 वैश्विक ऊर्जा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान अमेरिका कंपनी टेल्यूरियन इंक और भारत की पेट्रोनेट एलएनजी के बीच सालाना 50 लाख टन तरलीकृत प्राकृतिक गैस का आयात करने के करार की घोषणा हुई। सूत्रों के अनुसार पेट्रोनेट द्वारा टेल्यूरियन की ड्रिफ्टवुड परियोजना में 2.5 अरब डॉलर का निवेश कर 20 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी भी हासिल करेगी। इस समझौते को अमेरिका के एलएनजी क्षेत्र में किसी भारतीय कंपनियों की तरफ से सबसे बड़ा सौदा बताया जा रहा है।
ह्यूस्टन अमेरिका की तेल और गैस राजधानी के रूप में प्रसिद्ध है। भारत और अमेरिका ने ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए पिछले साल अमेरिका-इंडिया स्ट्रेटेजिक इनर्जी पार्टनरशिप पर हस्ताक्षर किए थे। अमेरिकी कंपनियों के साथ आने से बाजार में कच्चे तेल की कीमत को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी।