आज समाज डिजिटल, US MP statement on China : जब से अमेरिका ने अपने फाइटर जैट से चीन का आसमान में उड़ रहा संदिग्ध गुब्बारा मार गिराया है तब से दोनों देशों में तल्खी बढ़ती जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक अमेरिकी सदन की विशेष समिति के रिपब्लिकन अध्यक्ष ने वॉशिंगटन में चीनी दूतावास के बाहर एक रैली में शुक्रवार को बीजिंग सरकार को ‘खून की प्यासी’ और ‘सत्ता के लिए भूखी’ बताया।
चीन के शासन के खिलाफ 1959 के तिब्बत के असफल विद्रोह की याद में एक रैली का आयोजन किया गया था जिसमें रिपब्लिकन सांसद माइक गैलागर भी शामिल हुए। इस दौरान तिब्बती समुदाय के सदस्यों से बातचीत में गैलाघर ने कहा कि वह आजादी और संस्कृति के लिए लड़ाई में उनके साहस को पहचान देना चाहते हैं। (China and US Dispute)
उन्होंने तिब्बती लोगों को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के ‘‘सांस्कृतिक नरसंहार” का पीड़ित बताया। उन्होंने कहा, ‘‘वे जरा भी नहीं बदले। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी अब भी खतरा है, वह धोखेबाज, सत्ता के लिए भूखी और खून की प्यासी है।” गौरतलब है कि चीन सदियों से तिब्बत पर अपना दावा जताता रहा है और उसकी दलील है कि उसने क्षेत्र में जीवन जीने की स्थितियों में सुधार किया है तथा गरीबी कम की है।
उसका कहना है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश बीजिंग पर तिब्बती लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन करने का झूठा आरोप लगाते हैं। गैलागर ने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि CCP हमारी अपनी संप्रभुता को कमजोर करने की कोशिश कर रही है, चाहे वह चीन के जासूसी गुब्बारे के जरिए हो या सीसीपी द्वारा नियंत्रित एल्गोरिद्म या फेंटानिल के जरिए हो, जिससे एक साल में 70,000 अमेरिकियों की मौत होती है।’
माना जा रहा है कि गैलागर के इस बयान पर चीन की तरफ से भी बेहद तल्ख रिएक्शन आने की उम्मीद है। पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों के रिश्तों में लगातार तल्खी आई है और इनके नेताओं के बीच बयानबाजी भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में आने वाले वक्त में चीन और अमेरिका के रिश्तों में गर्मी आने को लेकर कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
ये भी पढ़ें : हमारा मुल्क अलग-अलग तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा : बिलावल भुट्टो
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट
ये भी पढ़ें : शी जिनपिंग तीसरी बार बने चीन के राष्ट्रपति, कही ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें : कैलिफोर्निया में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, 13 शहरों में एमरजेंसी, 70 हजार घरों की बिजली गुल, देखें फोटोज
ये भी पढ़ें : अवैध प्रवासी डील पर ब्रिटेन और फ्रांस ने सहमति जताई, घोषणा के बाद ही बिल का विरोध शुरू
Connect With Us: Twitter Facebook