वाशिंगटन। अमेरिका मेंट्रंप शासन खत्म हो चुका है और अब जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अपना पद संभाल चुकेहैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने आते ही खुफिया विभाग को रूस पर नजर रखने के लिए लगा दिया है। रूस की गतिविधियों की समीक्षा करनेके लिए खुफिया विभाग को कार्य दिया गया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साक नेजानकारी दी कि चूंकि हम अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने के लिए रूस के साथ काम करते हैं, इसलिए हम उसके लापरवाह और प्रतिकूल कार्यों को पता लगाने का भी कार्य करते हैं। राष्ट्रपति ने 2020 के चुनाव में रूसी हस्तक्षेप तथा विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी के खिलाफ रासायनिक हथियारों के उपयोग जैसे कार्य खुफिया विभाग को सौंपे हैं। अमेरिका रूस के साथ परमाणु हथियार एवं रोकथाम से संबंधित न्यू स्टार्ट समझौते को पांच वर्ष के लिए बढ़ाना चाहता है। राष्ट्रपति जो बाइडेन का लंबे समय से यह मानना है कि यह अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में होगा। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, अमेरिका न्यू स्टार्ट समझौते में पांच साल का विस्तार चाहता है।