US group welcomed reforms in the field of Indian FDI: भारतीय एफडीआई के क्षेत्र में सुधार का अमेरिका समूह ने किया स्वागत

0
229

नई दिल्ली। भारतीय में हुए एफडीआई के क्षेत्र में नियमों में सुधार का अमेरिका के व्यापार समूह ने स्वागत किया है। समूह ने कहा कि भारत का ये प्रयास काफी सराहनीय है।
फोरम के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा, ” आर्थिक वृद्धि को फिर से तेजी की राह पर लाने के लिए अर्थव्यवस्था को और उदार बनाने तथा विदेशी निवेश आकर्षित करने की भारत की कोशिशों को देखकर हमें खुशी हो रही है।”उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से कारोबारी बाधाएं दूर होंगी और विदेशी निवेशकों के लिए बराबरी के अवसर सृजित होंगे। यह निवेशकों की धारणा को मजूबत करेगा और विनिर्माण में सुधार एवं रोजगार सृजन में मदद करेगा।
उन्होंने कहा कि ” कोयला खनन और ठेका विनिर्माण में शत प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति, एकल ब्रांड खुदरा कारोबारियों के लिये स्थानीय खरीद नियमों में ढील देने, डिजिटल मीडिया में 26 प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति देने जैसे कदम दशार्ते हैं कि सरकार भारतीय मानकों को वैश्विक नियमों के अनुरूप बनाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। इसका उद्देश्य कारोबार करने के माहौल को सुगम बनाना है।”