US Elections: पीएम मोदी ने ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर कहा, मेरे दोस्त…बधाई

0
148
US Elections: पीएम मोदी ने ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर कहा, मेरे दोस्त...बधाई
US Elections: पीएम मोदी ने ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर कहा, मेरे दोस्त...बधाई
  • जीत के लिए जादुई आंकड़ा 270
  • ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले
  • कमला हैरिस को मिले 224 वोट

US Presidential Elections, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच मुख्य मुकाबला था। कमला ने ट्रंप को कड़ी टक्कर दी लेकिन वह जीत नहीं पाईं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत की औपचारिक घोषणा हो चुकी है। आज शाम 4 बजे तक घोषित नतीजों के अनुसार उन्हें 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। और कमला हैरिस को 224 वोट मिले हैं। जादुई आंकड़ा 270 है।

संबंधों को और सशक्त बनाने पर होगी चर्चा 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर ट्रंप की जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, आओ, हम मिलकर दुनिया के लोगों के भले, वैश्विक समृद्धि व शांति के लिए काम करें। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जाहिर की है कि डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले के कार्यकाल की कामयाबियों को आगे भी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा है कि दोनों नेताओं के बीच भारत-यूएस संबंधों को और सशक्त बनाने पर भी चर्चा होगी।

खरगे ने भी दी ट्रंप को जीत की बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्रंप को जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से, डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्टÑपति बनने पर बधाई। उन्होंने कहा, हम वैश्विक समृद्धि व शांति के लिए अमेरिका संग मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

ट्रंप ने किया समर्थकों का धन्यवाद

डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत के बाद अपने समर्थकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, मैंने ऐसा जश्न पहले कभी नहीं देखा। ट्रंप ने कहा, वह देश को सुरक्षित व मजबूत बनाने के लिए सबकुछ करेंगे। देश के हर नागरिक की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें : Donald Trump: जानें जीत के करीब आने पर क्या बोले अमेरिका के भावी राष्ट्रपति