US Congressman McCormick: पीएम मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री, उनकी लीडरशिप में भारत ईमानदार

0
199
US Congressman McCormick
अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी के सांसद रिच मैककॉर्मिक।

Aaj Samaj (आज समाज), US Congressman McCormick, वाशिंगटन: अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी के सांसद रिच मैककॉर्मिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी को बेहद लोकप्रिय नेता बताया है। मैककॉर्मिक ने एक साक्षात्कार में इसके साथ ही भरोसा जताया है कि मोदी आगामी लोकसभा चुनाव में फिर जीत हासिल करेंगे। जॉर्जिया से रिपब्लिकन सांसद ने कहा, मैं भारत में था और मैंने भारतीय पीएम व अन्य कई सांसदों के साथ लंच करते हुए पार्टी में मोदी की लोकप्रियता देखी।

अगर कोई नेता 70 फीसदी लोकप्रिय है तो वह मोदी हैं

उन्होंने कहा, मुझे लगता है, अगर कोई नेता 70 फीसदी लोकप्रिय हैं, तो वह मोदी हैं। आगामी आम चुनाव में फिर उनकी पार्टी जीतेगी और मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। मैककॉर्मिक ने कहा, पीएम मोदी भारत ही नहीं दुनियाभर में प्रवासी भारतीयों के बीच भी काफी पसंद किए जाते हैं जो भारत को देखने का दुनिया का नजरिया बदल देता है। भारत के रणनीतिक संबंध और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा, मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था सालाना चार से आठ प्रतिशत की वृद्धि कर रही है।

मोदी टेक्नोलॉजी चुराने नहीं, शेयर करने पर सहमति जताते हैं

मोदी की अन्य देशों के साथ काम करने की इच्छा की तारीफ होनी चाहिए। उनकी लीडरशिप में भारत बेहद ईमानदार नजर आता है। पीएम मोदी टेक्नोलॉजी चुराने नहीं, बल्कि शेयर करने पर सहमति जताते हैं। वो भरोसा दिलाते हैं जिससे टेक्नोलॉजी शेयर करना आसान हो जाता है। मैककॉर्मिक ने कहा, अच्छी खबर यह है कि हम चीन जैसा आक्रामक रुख नहीं देखते हैं। यकीनन हम मार्क्सवादी धर्मशास्त्र में विश्वास करने वाले चीन जैसे निरंकुश देशों का विरोध करने के लिए भारत के साथ एक अविश्वसनीय रूप से अहम रणनीतिक और सामरिक सहयोगी देखते हैं। मैककोर्मिक, एक सम्मानित अनुभवी और इमरजेंसी रूम फिजिसियन हैं। वह जॉर्जिया के 6वें कांग्रेसनल जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसमें एक बड़ी भारतीय अमेरिकी आबादी है।

धार्मिक स्वतंत्रता की प्रशंसा भी कर चुका है यूएस

अमेरिका ने पिछले साल भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की तारीफ की थी। दरअसल, अमेरिका से पूछा गया था कि ‘विशेष चिंताओं वाले देशों’ की सूची में भारत को क्यों नहीं डाला गया। इसके जवाब में अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के तत्कालीन प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि भारत तमाम धर्मों का घर है और भारत को विशेष चिंताओं वाले देशों या स्पेशल वॉच लिस्ट में नहीं डाला जा सकता। बाइडेन प्रशासन सभी लोगों की धार्मिक आजादी की सुरक्षा करने की भारत की प्रतिबद्धिता को प्रोत्साहित करता रहेगा।

चीन व पाक मीडिया भी कर चुके हैं सराहना

चीनी मीडिया भी भारत को ताकतवर देश बता चुका है। सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की आर्थिक और विदेश नीति में सकारात्मक बदलाव हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया भी भारत को ताकतवर देश बता चुका है। वहां के मीडिया ने साल 2023 की शुरुआत में कहा था कि ऐसे वक्त में जब यूक्रेन के मुद्दे को लेकर अमेरिका और रूस आमने-सामने हैं, तब यही दोनों देश भारत के साथ खड़े हैं। यह भारत की बेहतरीन डिप्लोमेसी है। भारत ग्लोबल पावर बन गया है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.