मिसाइलों से लैस चीनी लड़ाकू विमान ने रोका अमेरिकी विमान का रास्ता, परिणाम भुगतने की दी धमकी, वापस लौटा अमेरिका विमान, वीडियो वायरल

0
362
US Chinese Jets Viral Video

आज समाज डिजिटल, US Chinese Jets Viral Video : अमेरिका ने जब से चीन के जासूसी गुब्बारे को अपने फाइटर जेट से मार गिराया है, तब से दोनों देशों के बीच माहौल गरमाता दिख रहा है। वहीं आज तो दोनों देशों एयरक्राफ्ट हवा में इतने करीब आ गए कि एक दूसरे के पायलट की तस्वीर दिखने लग गई थी।

जानकारी के मुताबिक अब से कुछ देर पहले ही साउथ चाइना सी में हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से लैस एक चीनी लड़ाकू विमान ने अमेरिकी विमान को रोक दिया। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी जेट पैरासेल आइलैंड से करीब 30 मील की दूरी पर था। इस विवादित द्वीप पर 130 छोटे द्वीप हैं। इनमें चीन का मिलिट्री बेस सबसे बड़ा है। अमेरिकी विमान टोही जेट 21,500 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था।

US China Tension
तस्वीर अमेरिका के एयरक्राफ्ट के अंदर की बताई जा रही है जिसमें क्रू मेंबर्स सवार है।

यह विमान विवादित पारासेल द्वीप समूह से 30 मील दूर था, इस द्वीप को चीन सेना का गढ़ माना जाता है। उड़ान के दौरान ही अमेरिकी विमान को धमकी मिली कि चीनी हवाई क्षेत्र 12 समुद्री मील दूर है। अगर आप और आगे आते हैं तो इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे।’ इसके बाद अमेरिकी विमान वापस लौट गया। (Chinese Airforce Threatened)

चीनी एयरफोर्स ने ग्राउंड से दी ये चेतावनी 

विस्तृत जानकारी के मुताबिक अमेरिका का P-8 पोसेडियन पेट्रोलिंग एयरक्राफ्ट साउथ-चाइना सी के ऊपर उड़ रहा था। तभी एक मिसाइलों से लेस चीनी फाइटर जेट उसके सामने आ गया। इसके कुछ मिनट बाद ही मिसाइलों से लैस एक चीनी फाइटर जेट अमेरिकी प्लेन को रोकने के लिए उसके पोर्ट साइड से सिर्फ 500 फीट की दूरी पर आ गया। बताया गया है कि जेट उनके इतने करीब था कि उन्हें चीनी पायलट दिखाई दे रहे थे।

दोनों में रेडियो पर बातचीत (US Chinese Jets Viral Video)

घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देख चाइना और अमेरिका बढ़ते तनाव का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस दौरान US एयरक्राफ्ट में बैठे CNN के रिपोर्टर ने बताया कि उन्हें प्लेन में रेडियो पर एक वॉर्निंग सिग्नल सुनाई दिया। चीनी एयरफोर्स ने ग्राउंड स्टेशन से कहा- अमेरिकी एयरक्राफ्ट, चीनी एयरस्पेस यहां से सिर्फ 22 किमी दूर है।

यदि आप इसके भी आगे आएंगे तो फिर अंजाम के खुद जिम्मेदार होंगे। इसके बाद अमेरिकी एयरक्राफ्ट की पायलट लेफ्टिनेंट निक्की स्लॉटर ने चीनी पायलट को जवाब देते हुए कहा- PLA फाइटर जेट, ये अमेरिकी नेवी का P-8A है। हम वापस पश्चिम की ओर जा रहे हैं और आप भी वापस लौट जाएं। इसके बाद रेडियो पर चीन की ओर से कोई जवाब नहीं आया। लेकिन चीनी जेट ने अगले 15 मिनट तक अमेरिकी एयरक्राफ्ट को एस्कॉर्ट किया।

2 महीने पहले भी दोनों के फाइटर जेट आए थे आमने सामने

बता दें कि पिछले साल 21 दिसंबर को भी एक चीनी फाइटर जेट अमेरिकी एयरफोर्स के विमान के बिल्कुल पास में आ गया था। यह घटना भी साउथ चाइना सी में हुई थी। अमेरिकी एयरफोर्स का RC-135 प्लेन रूटीन ऑपरेशन पर था। लेकिन तभी चीनी फाइटर जेट अमेरिकी एयरक्राफ्ट के इतने नजदीक आ गया था कि दोनों के बीच केवल 20 फीट की दूरी रह गई थी। तब अमेरिका की मिलिट्री ने बयान जारी कर चीनी सेना के पायलट पर J-11 जेट उड़ाने के आरोप लगाए थे।

ये भी पढ़ें : बलूचिस्तान में बम ब्लास्ट, 2 पुलिसर्मियों समेत 4 की मौत, 10 से ज्यादा घायल

ये भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन युद्ध को एक साल पूरा, युद्ध विराम के लिए UN में दो तिहाई मत से प्रस्ताव पास

ये भी पढ़ें : अमेरिका के फ्लोरिडा में फिर से गोलीबारी, 3 लोगों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : G7 को सम्मेलन में रूस पर और प्रतिबंध लगाएगा जापान, जानिए क्या कहा पीएम फुमियेा किशिदा ने

Connect With Us: Twitter Facebook