US-China trade war: China moves towards Japan, South Korea: अमेरिका-चीन ट्रेड वार: चीन ने जापान, दक्षिण कोरिया की ओर बढ़ाये हाथ

0
200

एजेंसी। अमेरिका के साथ व्यापार संबंधों की अनिश्चितता के मद्देनजर चीन ने जापान और दक्षिण कोरिया से व्यापारिक संबंधों को सुधारने की पहल की है। चीन ने जापान के लिये अपने सेवा क्षेत्र को खोलने के साथ ही दक्षिण कोरिया और यूरोप को जोड़ने वाले रेल नेटवर्क पर काम करने की इच्छा व्यक्त की है। चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने जापान और दक्षिण कोरिया के साथ यहां चल रहे त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान अस आशय के प्रस्ताव रखे ।उन्होंने इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ अलग से हुई बैठक में बुधवार को कहा कि चीन जापान के साथ तीसरे देशों में आर्थिक भागीदारी को मजबूत करना चाहता है। उन्होंने जापान के लिये चीन का सेवा क्षेत्र खोलने की भी पेशकश की। योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, क्विंग ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ सोमवार को एक अलग बैठक में दक्षिण कोरिया को चीन और यूरोप के साथ जोड़ने वाले रेल नेटवर्क पर काम करने की इच्छा व्यक्त की।

उन्होंने बुधवार को जापान और दक्षिण कोरिया के साथ चीन के व्यापारिक संबंधों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि तीनों देशों के वृहद व्यापार का कारण क्षेत्रीय स्थिरता व शांति को संयुक्त तरीके से मिलने वाला संरक्षण है।तीनों देशों में मंगलवार को शिखर सम्मेलन में त्रिपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते पर भी चर्चा की। इस समझौते पर कई साल से काम चल रहा है। मंगलवार की रात जारी संयुक्त बयान में तीनों नेताओं ने कहा कि 2018 में तीनों देशों के बीच 720 अरब डॉलर से अधिक का व्यापार हुआ। उन्होंने मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत की प्रक्रिया तेज करने पर भी सहमति व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि चीन ने यह पहल ऐसे समय की है जब वह अमेरिका के साथ पिछले दो साल से व्यापार युद्ध में संलिप्त है। हालांकि इसी महीने चीन और अमेरिका ने व्यापार युद्ध को समाप्त करने के लिये पहले दौर का समझौता किया है, लेकिन दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों पर अभी भी अनिश्चितता के बादत छाये हुए हैं।