आज समाज डिजिटल, बीजिंग (US China Fighter Over Sea): चीन के जे-11 फाइटर जेट ने अमेरिकी नेवी प्लेन को साउथ-चाइना सी के ऊपर रोक दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी जेट पैरासेल आइलैंड से करीब 30 मील दूर था। बता दें कि इस विवादित द्वीप पर 130 छोटे द्वीप हैं। इनमें चीन का सबसे बड़ा मिलिट्री बेस है। अमेरिका का पी-8 पोसेडियन पेट्रोलिंग एयरक्राफ्ट साउथ-चाइना सी के ऊपर उड़ रहा था।
- साउथ-चाइना सी के ऊपर उड़ रहा यूएस का एयरक्राफ्ट
- एक चीनी फाइटर जेट तुरंत उसके सामने आ गया
आगे आने पर अंजाम भुगतने को कहा
तभी एक चीनी फाइटर जेट उसके सामने आ गया। यूएस एयरक्राफ्ट में बैठे एक मीडियाकर्मी ने बताया कि उन्हें प्लेन में रेडियो पर एक वॉर्निंग सिग्नल सुनाई दिया। ग्राउंड स्टेशन से चीनी एयरफोर्स ने कहा कि अमेरिकी एयरक्राफ्ट, चीनी एयरस्पेस यहां से केवल 22 किलोमीटर दूर है। अगर आप और आगे आए तो फिर अंजाम के खुद जिम्मेदार होंगे। इसके कुछ मिनट बाद ही मिसाइलों से लैस एक चीनी फाइटर जेट अमेरिकी प्लेन को रोकने के लिए उसके पोर्ट साइड से केवल 500 फीट की दूरी पर आ गया।
जेट इतने करीब था कि चीनी पायलट दिखाई दे रहे थे
मीडियाकर्मी के मुताबिक जेट उनके इतने करीब था कि उन्हें चीनी पायलट दिखाई दे रहे थे। इसके बाद अमेरिकी एयरक्राफ्ट की पायलट लेफ्टिनेंट निक्की स्लॉटर ने चीनी पायलट को जवाब देते हुए कहा- पीएलए फाइटर जेट, ये अमेरिकी नेवी का पी-8ए है। हम वापस पश्चिम की ओर जा रहे हैं और आप भी वापस लौट जाएं। यूएस पायलट के इस मैसेज के बाद रेडियो पर चीन का कोई जवाब नहीं आया। चीनी जेट ने अगले 15 मिनट तक अमेरिकी एयरक्राफ्ट को एस्कॉर्ट किया और फिर वह लौट गया।
ये भी पढ़ें : PM Modi: जीवन रक्षा वाला एप बन रहा ई-संजीवनी, ये भारत की डिजिटल क्रांति की शक्ति
ये भी पढ़ें : IMF News: भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास के लिए महत्वपूर्ण इंजन: जॉर्जीवा
ये भी पढ़ें : अमेरिका का भारत सबसे बड़ा व्यापारिक व अपरिहार्य साझेदार : येलेन