Aaj Samaj (आज समाज), US Bombardment In Syria, वाशिंगटन: अमेरिका ने इजरायल से जंग लड़ रहे फलस्तीन समर्थित आतंकी संगठन हमास को समर्थन दे रहे सीरिया स्थित ईरान से जुड़े समूहों के हथियार भंडारण केंद्र पर बमबारी की है। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड आस्टिन ने कहा, यह सटीक आत्मरक्षा हमला ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी)-कुद्स फोर्स के सहयोगियों द्वारा इराक और सीरिया में अमेरिकी लोगों और उनकी सुविधाओं के खिलाफ हमलों की एक श्रृंखला का जवाब है। दो अमेरिकी सैन्य बलों ने अपने एफ-15 विमानों से इस हमले को अंजाम दिया।
ईरान समर्थित समूहों से जुड़े 9 लोग मारे गए
एक युद्ध निगरानीकर्ता के मुताबिक बुधवार को सीरिया स्थित पूर्वी शहर डेर एजोर पर हुए अमेरिकी हमले में ईरान समर्थित समूहों से जुड़े 9 लोग मारे गए। बता दें कि लगभग दो सप्ताह में यह दूसरी बार है जब संयुक्त राज्य अमेरिका ने सीरिया में किसी स्थान पर अटैक किया है। बता दें कि इस्लामिक स्टेट समूह को दोबारा बढ़ने से रोकने की कोशिशों के तहत ईराक में करीब 2,500 सैनिक और सीरिया में लगभग 900 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।
वाशिंगटन और तेहरान के बीच संघर्ष का खतरा
संयुक्त राज्य अमेरिका ईरान व उसके प्रतिनिधियों को इजरायल-हमास की लड़ाई को क्षेत्रीय युद्ध में बदलने से रोकने का प्रयास कर रहा है। लेकिन प्रतिक्रिया में बार-बार होने वाले हमलों से वाशिंगटन और तेहरान के बीच संघर्ष का खतरा है।
यह भी पढ़ें :
- Pakistan Firing In Samba: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, बीएफएफ के जवान की मौत, शोपियां में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
- Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में 7.0 की तीव्रता का भूकंप, तीन बार हिली धरती
- United Nations Chief: बच्चों के लिए कब्रगाह बनता जा रहा गाजा
Connect With Us: Twitter Facebook