US Aviation Boeing Company eyeing fighters from India: अमेरिकी विमानन बोइंग कंपनी की नजर भारत से लडाकू विमान खरिदने पर

0
211

वाशिंगटन। अमेरिका की विमानन कंपनी बोइंग की नजर भारत से अरबों डॉलर मूल्य के लड़ाकू जेट विमान का सौदा हासिल करने पर है। यह बात बोइंग ग्लोबल सेल एंड मार्केटिंग के उपाध्यक्ष डेनिस स्वानसन ने कही है। वे भारत में 5 से 9 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाली वृहत रक्षा प्रदर्शनी में भाग लेने के लिये आ रहे हैं।
बोइंग ने भारत को महत्वपूर्ण बाजार के रूप में चिन्हित किया है। लखनऊ में होने वाली रक्षा प्रदर्शनी में करीब 70 देशों की 1,000 से अधिक कंपनियों के भाग लेने की उम्मीद है। भारत के अरबों डॉलर के लड़ाकू विमान की खरीद से जुड़े सवाल के जवाब में स्वानसन ने कहा कि बोइंग का एफ/ए-18 सुपर हार्नेट भारत की जरूरतों के हिसाब से उपयुक्त है। यह अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और क्षमता से लैस है।