पानीपत में उर्स मुबारक बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा

0
299
पानीपत में उर्स मुबारक बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा
पानीपत में उर्स मुबारक बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। बुधवार 11 मई को दरगाह हज़रत बाबा बू अली शाह कलंदर नोमानी का सालाना उर्स का पहला दिन है। उर्स मुबारक बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा। यह उर्स मुबारक तीन दिन तक चलेगा। यह जानकारी  देते हुए महासचिव दरगाह मखदूम साहब ऐडवोकेट इरफ़ान अली ने बताया कि कोविड के दो साल बाद उर्स मुबारक में जायरीन दूर दराज से तसरीफ लाते है और और विश्व विख्यात कव्वाल भी देश के कोने कोने से आते है और महफिले कव्वाली का रंगा रंग प्रोग्राम भी होगा।

 

पानीपत में उर्स मुबारक बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा
पानीपत में उर्स मुबारक बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा
दरगाह में पूरी तैयारिया हो चुकी हैं। फूल से सजी दरगाह पर रंग बिरंगी लाइटिंग हो रही है। वक्फ बोर्ड पनीपत के जानिब से इस प्रोग्राम का आगाज होगा। सुबह के वक्त कुरान खानी, दोपहर को लंगर व शाम के वक्त चादर गुल पोशी होगी। रात को नमाज़ ईशा महफीले कव्वाली होगी।

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में पृथ्वीराज की वीरता दिखाई देगी

ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ के ट्रेलर लॉन्च, प्रमोशन इवेंट में हुईं कई हस्तियां शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook