नई दिल्ली। अभिनेत्री उर्मिला माातोंडकर ने मंगलवार को महाराष्ट्र में शिवसेना को ज्वाइन कर लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति मेंशिवसेना में शामिल हुर्इं। बता देंकि उर्मिला मातोंडकर की यह दूसरी राजनीतिक पार्टी है। इसकेआठ महीने पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टीज्वाइन किया था। अब उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़कर शिवसेना को थाम लिया है। उन्होंने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था और बाद में पार्टी छोड़ दी थी। शिवसेना ने राज्यपाल बी एस कोश्यारी के पास उर्मिला मांतोंडकर का नाम विधान परिषद में राज्यपाल कोटा से नामित करने के लिए भेजा है। इसके अलावा इस कोटे के लिए महा विकास अघाडी ने 11 और नाम भेजे हैं। हालांकि राज्यपाल ने अभी इन 12 नामों को मंजूरी नहीं दी है।