Ranveer Allahbadia Controversy के बीच Urfi Javed का खुलासा – ‘मैं पीरियड में थी, फार्ट कंट्रोल कर रही थी!’

0
81
Ranveer Allahbadia Controversy के बीच Urfi Javed का खुलासा – 'मैं पीरियड में थी, फार्ट कंट्रोल कर रही थी!'

आज समाज, नई दिल्ली: Urfi Javed: India’s Got Latent इन दिनों विवादों के घेरे में है। समय रैना के इस शो में Ranveer Allahbadia के एक आपत्तिजनक बयान के बाद बवाल मचा हुआ है। इस बीच Urfi Javed का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह India’s Got Latent पर अपने अजीबोगरीब एक्सपीरियंस को लेकर खुलकर बात कर रही हैं।

‘India’s Got Latent’ पर Urfi Javed का अजीबोगरीब खुलासा!

यूट्यूब चैनल @newme_asia पर शेयर किए गए एक इंटरव्यू में Urfi Javed से पूछा गया कि उनका शो में एक्सपीरियंस कैसा रहा? इस पर उन्होंने एक बेहद चौंकाने वाला जवाब दिया। Urfi Javed ने कहा:”ओह! समय रैना बहुत क्रेजी है।

लेकिन सच कहूं तो मेरा एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा, क्योंकि मैं उस समय पीरियड में थी। मुझे पीरियड्स के दौरान बहुत ज्यादा फार्ट आता है और मैं पूरे समय अपने फार्ट को कंट्रोल कर रही थी। साथ ही पीरियड क्रैम्प्स भी हो रहे थे, जिससे मैं नर्वस फील कर रही थी। सच कहूं तो वह मेरा एरिया नहीं था!”

ईमानदारी के लिए ट्रोलिंग या तारीफ?

Urfi Javed की इस बेबाकी को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कुछ लोग उनकी ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ओवर-शेयरिंग के लिए ट्रोल कर रहे हैं।

यूजर्स के रिएक्शन 

Urfi Javed बहुत ही ईमानदार हैं, ऐसी बातें कोई पब्लिक में नहीं बोलता! इतना डिटेल शेयर करने की क्या जरूरत थी?” इसलिए वो शो में अनकंफर्टेबल लग रही थी, अब समझ आया!

Ranveer Allahbadia Controversy से कैसे जुड़ा है यह मामला?

Urfi Javed के इस बयान से अलग India’s Got Latent पहले से ही Ranveer Allahbadia के आपत्तिजनक कमेंट की वजह से मजबूत आलोचनाओं का सामना कर रहा है। उन्होंने शो के दौरान पेरेंट्स की सेक्सुअल लाइफ पर एक बेहूदा बयान दिया, जिसके बाद लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई

और एफआईआर तक दर्ज हो गई। अब Urfi Javed के इस खुलासे के बाद शो को लेकर नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। क्या India’s Got Latent विवादों से बाहर आ पाएगा या फिर यह शो हमेशा के लिए बंद होने की कगार पर है?

यह भी पढ़ें: Apoorva Mukhija Controversy: महिलाओं के प्राइवेट पार्ट पर भद्दे कमेंट से भड़का इंटरनेट, शो बंद करने की उठी मांग!