Urfi Javed Spotted At Airport

0
500
Urfi Javed Spotted At Airport

Urfi Javed Spotted At Airport

आज समाज डिजिटल, मुंबई
उर्फी जावेद को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था जिसके लिए इन्होंने अपना करियर इन्हीं की तरफ चुना उसके बाद यह मुंबई आ गई और मुंबई में कुछ समय रहने के बाद यह एक्टिंग सीखने लगी।

पूरी तरह एक्टिंग सीखने के बाद यह कुछ सीरियल के लिए ऑडिशन देने लगी फिर इन्हें एक टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिल गया इस सीरियल का था टेडी मेडी फैमिली जो कि साल 2015 में रिलीज किया गया।

Urfi Javed Spotted At Airport

इस सीरियल से इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की वैसे तो इसके बाद इन्होंने और भी काफी सारी फेमस टीवी सीरियल में अपनी भूमिका निभा चुकी है जैसे कि बड़े भैया की दुल्हनिया में इन्होंने अवनि पंत का किरदार निभाया था। उनके करियर का सबसे बड़ा मोड़ यह सीरियल ही था जिसके बाद इनकी लाइफ ही चेंज हो गई और इन्हें काफी सारी टीवी सीरियल्स में काम करने का मौका मिल गया।

यह सीरियल के अलावा चंद्र नंदिनी में राजकुमारी छाया का किरदार निभा चुकी है इसके अलावा यह मेरी दुर्गा, सात फेरों की हेराफेरी, बेपनाह, जीजी मां जैसी सीरियल में काम कर चुकी है इसके अलावा अभी यह साल 2020 में यह रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी ज़िंदगी की, ऐ मेरे हमसफ़र जैसे सीरियल में नजर आई थी।

Read Also : Karishma Tanna Spotted Post Workout In Bandra

Connect With Us : Twitter Facebook