आज समाज, नई दिल्ली: Urfi Javed New Look: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा अपने अनोखे फैशन सेंस से लोगों को चौंकाती रहती हैं। अपने एक्सपेरिमेंटल आउटफिट्स को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी ने एक बार फिर ऐसा कुछ किया है जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। इस बार उन्होंने अब तक का सबसे डेलिकेट (नाजुक) और भारी आउटफिट पहना है, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी।
अब तक का सबसे अनोखा और भारी आउटफिट
View this post on Instagram
उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस बार उन्होंने ऐसा आउटफिट कैरी किया जिसे पहनकर वो हिल भी नहीं पा रहीं। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस ड्रेस का वीडियो शेयर किया,
जिसमें वो बेहद स्टनिंग लेकिन संघर्ष करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने खुद बताया कि यह उनकी अब तक की सबसे डेलिकेट और भारी ड्रेस है, जिसे पहनकर चलना तो दूर, ठीक से सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था।
उर्फी को संभालने के लिए लगी बड़ी टीम
इस आउटफिट को पहनते ही उर्फी को खड़े रहने के लिए भी सहारे की जरूरत पड़ी। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी को अपनी ड्रेस संभालने के लिए एक पूरी टीम मदद कर रही थी। इससे पहले भी उर्फी ने काल चक्कर और सती से इंस्पायर्ड आउटफिट्स पहनकर सभी को हैरान कर दिया था, लेकिन इस बार उन्होंने क्रिएटिविटी का एक और ऊंचा स्तर दिखाया।
फैंस हुए उर्फी की क्रिएटिविटी के दीवाने
उर्फी के इस नए अवतार को देखकर फैंस उनकी क्रिएटिविटी और डेडिकेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोगों को ये शिकायत है कि इस ड्रेस में उर्फी का चेहरा ठीक से नहीं दिख रहा। फिर भी, उनके फैंस का कहना है कि उनका यह लुक एक बार फिर फैशन इंडस्ट्री में तहलका मचा देगा।
उर्फी ने अपने डिजाइनर को बताया ‘मैजिशियन’
इस अनोखी ड्रेस के लिए उर्फी ने अपने डिजाइनर की खूब तारीफ की और उन्हें ‘मैजिशियन’ (जादूगर) तक कह दिया। उनका कहना है कि इस ड्रेस को तैयार करना और पहनना किसी जादू से कम नहीं था।
क्या उर्फी फिर से नया ट्रेंड सेट करने वाली हैं?
उर्फी जावेद अपने फैशन चॉइस को लेकर अक्सर ट्रेंडसेटर बन जाती हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि उनका यह नया अवतार भी जल्द ही ट्रेंड करेगा। देखना दिलचस्प होगा कि उर्फी अब आगे कौन सा नया और अनोखा लुक लेकर आती हैं।