सिर्फ एक पतली डोरी पर टिका Urfi Javed का टॉप Urfi Javed Latest Video

0
589
Urfi Javed Latest Video
Urfi Javed Latest Video

Urfi Javed Latest Video

आज समाज डिजिटल, अम्बाला :

Urfi Javed Latest Video : रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में अपनी छोटी सी उपस्थिति के बाद एक टीवी एक्ट्रेस को एक अलग ही पहचान मिली है। बिना सिरपैर की और ऊलजलूज फैशन अब इनकी पहचान बन चुकी है। एक बार फिर Urfi Javed का टॉप देखकर लोगों का सिर चकरा जायेगा।

Read Also : Happy Birthday Tiger Shroff दिशा पटानी ने टाइगर श्रॉफ को दी जन्मदिन की बधाई

Urfi Javed जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह रेड कलर के टॉप में नजर आ रही हैं। उनके इस टॉप की बात की जाए तो यह फ्रंट से काफी खुला-खुला नजर आ रहा है। इस टॉप पर ना तो कोई बटन हैं ना ही किसी तरह की चैन, बल्कि उर्फी ने इसे एक धागे के जरिए बांधा हुआ है, जो काफी ढ़ीला सा बंधा हुआ है।

Urfi Javed Latest Video
Urfi Javed Latest Video

अपनी सनक वाली फैशन के लिए मशहूर Urfi Javed के इस वीडियो पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यहां एक ने लिखा है, ‘कपड़े हैं या मजाक?’ वहीं दूसरे ने लिखा है, ‘ये कब सुधरेगी?’ हालांकि यहां ऐसे लोग भी नजर आए जिन्होंने उर्फी की अदाओं की तारीफें की हुई हैं। हाल ही में, कोईमोई के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, अपने पंजाबी संगीत वीडियो, ‘बेफिक्रा’ का प्रमोशन करते हुए उर्फी (Urfi Javed) ने एक हैरान करने वाली बात कही।

उन्होंने बताया कि क्या वह कभी फिल्मों में न्यूड सीन दे सकती हैं? इसके जवाब में उर्फी ने कहा कि अगर यह एक अच्छा प्रोजेक्ट है। जैसे कि संजय लीला भंसाली की फिल्म की एक फिल्म, तो वह निर्देशक पर पूरी तरह से भरोसा करेंगी। उन्होंने कहा कि आपको निर्देशक पर भी उस तरह का भरोसा रखना होगा कि वह कलाकार को ऐसे शूट नहीं कर सकता कि कोई दिक्कत हो और वह उस फिल्म को उस दृश्य पर बेच सकते हैं।

Urfi Javed Latest Video

Read Also : यामी गौतम ने यौन उत्पीड़न पीड़ितों का समर्थन करते हुए आगे बढ़ाया अपना एक कदम Yami Gautam Supporting Sexual Victims

Read Also : Diljit Dosanjh और Arjun Rampal पहली बार किसी फिल्म में साथ आएंगे नजर, इस मुद्दे पर होगी फिल्म Diljit Dosanjh-Arjun Rampal Film

Connect With Us : Twitter Facebook