Urfi Javed: जानिए इन दिनों अपने किस खास शो की वजह से सुर्खियों में हैं उर्फी

0
224
Urfi Javed जानिए इन दिनों अपने किस खास शो की वजह से सुख्रियों में हैं एक्ट्रेस
Urfi Javed : जानिए इन दिनों अपने किस खास शो की वजह से सुख्रियों में हैं एक्ट्रेस

Bollywood Actress Urfi Javed, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी फैशन सेंस से चर्चा में बनी रहती हैं। वह हमेशा अजब-गजब के लुक क्रिएट करके सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इन दिनों यह अभिनेत्री एक्ट्रेस अपने खास अपकमिंग शो के चलते सुर्खियों में हैं। उर्फी जल्द अमेजन प्राइम संग अपना एक खास शो लेकर आ रही हैं। उनके इस शो से पर्दा भी उठ चुका है और अब इसकी रिलीज डेट का भी जल्द ऐलान होने वाला है।

नाम ‘फॉलो कर लो यार’

अमेजन प्राइम वीडियो संग उर्फी जावेद के इस शो का नाम ‘फॉलो कर लो यार’ है। 23 अगस्त को दुनियाभर में हिंदी में यह शो रिलीज होगा। शो को इंग्लिश सबटाइटल के साथ रिलीज किया जाएगा। ‘फॉलो कर लो यार’ लीक से हटके और अपनी तरह की एक अलग रियलिटी-फॉलो सीरीज है। इस शो के माध्यम से सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद सबको अपनी जिंदगी से वाकिफ करवाएंगी।

शो में होंगे कई मजेदार खुलासे

‘फॉलो कर लो यार’ में उर्फी जावेद के फैशन सेंस, उनकी रियल लाइफ और फैमिली से जुड़े भी कई मजेदार खुलासे होने वाले हैं। उनकी कहानी फैशन और मनोरंजन की दुनिया में अपना एक अलग रास्ता बनाने के उनके अटूट पक्के इरादे व जुनून को बयां करती है, क्योंकि वे अपनी छोटी सी शुरुआत से फैशन सेंसेशन बनने तक पहुंची हैं।

दिलकश और मनोरंजक रियलिटी-फॉलो सीरीज

सोशल मीडिया प्राइम वीडियो, इंडिया के ओरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक का कहना है कि सोल और निर्देशक संदीप कुकरेजा के साथ, ‘फॉलो कर लो यार’ को पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जो एक दिलकश और मनोरंजक रियलिटी-फॉलो सीरीज है जो पूरी दुनिया के दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।

उर्फी जावेद का दिलचस्प व सनसनीखेज सफर

सोल प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की फाजिला अल्लाना और कामना मेनेजेस ने कहा, हम ‘फॉलो कर लो यार’ के लिए प्राइम वीडियो के साथ मिलकर काम करने को लेकर बेहद खुश हैं, जिसमें उर्फी जावेद का दिलचस्प व सनसनीखेज सफर पेश किया जाएगा।