Aaj Samaj (आज समाज), Urfi Javed, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अलग स्टाइल या फैशन को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। अबकी वह मुंबई की सड़कों कुछ ऐसा अजीबो-गरीब ड्रेस पहनकर निकलीं कि फैंस व अन्य लोग उन्हें देखते ही रह गए। इस बार भी उर्फी ने ऐसा ही किया और अदाकारा के इस नए अवतार का वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। यूजर इस पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
क्रॉप-टॉप के फ्रंट पर लगाए नकली बाल, घुटने तक लटक रहे
उर्फी का नया अवतार पिछले कल यानी बुधवार शाम को देखने को मिला। पैपराजी ने उन्हें एक बार फिर उन्हें अपने कैमरे में कैद किया। वीडियों में उर्फी ने क्रॉप-टॉप और जींस के साथ क्रॉप-टॉप के फ्रंट पर नकली बाल लगाए हैं जो उनके घुटने तक लटक रहे हैं। इस तरह एक बार फिर उन्होंने अपने ड्रेसिंग सेंस लोगों को हैरान किया है। सेलिब्रिटी फोटोग्राफ विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका वीडियो शेयर किया है।
ड्रेस पर यूजर के कमेंट पढ़कर हो जाएंगे आप लोटपोट
यूनिक ड्रेस पहनने के बाद अब उर्फी ट्रोल न हो ऐसा हो नहीं सकता है। एक यूजर ने लिखा है, मतलब कहीं भी कुछ भी लगा लेती है। एक यूजर ने लिखा है, फैशन के नाम पर कुछ भी। तीसरे यूजर ने लिखा, उर्फी जावेद पागल हो गई है।’ चौथे ने लिखा, इसने क्या अपने बालों से बनाया है ये टॉप।
इससे पहले पहना था च्युंइगम से बना टॉप
उर्फी जावेद ने इससे पहले च्युंइगम से बना टॉप पहना था। उन्होंने इस टॉप को बबलगम टॉप कहा है। एक्ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘द बबलगम टॉप, मेड फ्रॉम च्युइंग गम’। बीत दिनों एक्ट्रेस डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के साथ नजर आई थीं। वहीं हाल ही में उन्होंने डिजाइनर अमित अग्रवाल के साथ नजर आई।
एक्ट्रेस का करियर
उर्फी 2016 में टीवी इंडस्ट्री में शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में पहली बार नजर आई थीं। इसके बाद वह टीवी के कई शोज में एक्टिंग करते दिखाई दीं। टीवी सीरियल्स के अलावा ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘स्पिल्ट्सविला’ जैसे रियलिटी शोज में भी उर्फी नजर आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : IIFA 2023: नोरा फतेही के ब्लू आउटफिट और लहराती जुल्फों ने चुराया फैंस का दिल
यह भी पढ़ें : Sidhu Moosewala की मंगेतर ने किया कभी शादी न करने का ऐलान
Connect With Us: Twitter Facebook