Urfi Javed News, (आज समाज), मुंबई: अतरंगी फैशन सेंस के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद इन दिनों अमेजन प्राइम वीडियो पर आई सीरीज ‘फॉलो करलो यार’ के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन इन सबके बीच उनके साथ एक ऐसी वारदात हो गई कि इससे वह स्वयं और उनका पूरा परिवार भी सदमे में है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उर्फी ने आपबीती सभी साथ साझा की है।

जानिए उर्फी ने पोस्ट में क्या लिखा

उर्फी जावेद ने पोस्ट में लिखा- कल मेरे और मेरे परिवार के साथ बहुत बुरा हुआ। पैपराजी मेरा फोटोशूट कर रहे थे कि इसी बीच वहां से बाइक पर कुछ लड़के गुजरे जिनमें से एक ने मुझसे पूछा, ‘व्हाट इज योर बॉडी काउंट’। उस लड़के की उम्र मात्र 15 साल थी और उसने मेरे परिवार और मेरी मां के सामने ऐसा किया।

मन करे मैं लड़के को मुक्का मारूं

एक्ट्रेस ने एक अन्य वीडियो साझा कर लिखा, आप मेरे चेहरे से देख सकते हैं कि मैं कितना परेशान हो गई थी। मेरा मन कर रहा था कि मैं उस लड़के को वहीं सबके सामने मुक्का मार दंू। प्लीज अपने लड़कों को महिलाओं की रिस्पेक्ट करना सिखाएं। मुझे इस लड़के के पेरेंट्स के लिए काफी बुरा लग रहा है।

सुष्मिता के साथ भी हुई थी ऐसी घटना

उर्फी जावेद से पहले भी कई एक्ट्रेसेज ऐसी घटनओं का जिक्र कर चुकी हैं। सुष्मिता सेन ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि एक 15-16 साल के लड़के ने उनके साथ भीड़ में बदतमीजी की थी।