शहरी विधायक प्रमोद विज ने गोवंश के लिए गोशालाओं को भेजा चारा

0
311
शहरी विधायक प्रमोद विज ने गोवंश के लिए गोशालाओं को भेजा चारा
शहरी विधायक प्रमोद विज ने गोवंश के लिए गोशालाओं को भेजा चारा
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने कल सुबह अपने कार्यालय में बड़े भाई स्वर्गीय देवेन्द्र नाथ विज की पुण्यतिथि के अवसर पर धर्मपत्नी नीरू विज, आशीष विज, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गोसेवा की एवं लगभग 200 क्विंटल चारे से भरी 10 ट्राली पानीपत के विभिन्न क्षेत्रों से स्थित गोशालाओं के लिए अपने कार्यालय से रवाना की। इस अवसर पर विधायक विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोमाता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा है। सनातन धर्म में गोमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है। वहीं ब्रह्मर्षि महाराज ने कहा कि गो माता की सेवा से हमें सभी तरह के पुण्यों का लाभ होता है एवं गोमाता की सेवा करने से चारों धाम की यात्रा जितना पुण्य मिलता है।

 

 

शहरी विधायक प्रमोद विज ने गोवंश के लिए गोशालाओं को भेजा चारा
शहरी विधायक प्रमोद विज ने गोवंश के लिए गोशालाओं को भेजा चारा

इन गोशालाओं को भेजा गया चारा

श्री गोशाला सोसाइटी पानीपत, हीरा नन्द मक्कड़ दीवाना, बलराम गोशाला समिति बडौली, गोशाला समिति शाहपुर, कर्मयोगी श्री कृष्ण गोशाला सिवाह, गो अभ्यारण्य नैन, श्री गोबिंद गोशाला संजोली, श्री राधा कृष्ण गोशाला एवं चिकित्सालय बरसत रोड, सब्जी मंडी गोशाला पानीपत

ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम के अवसर पर आशीष विज, नीरू विज, तरुण गाँधी, मुनीष जावा, दीनू खुंगर, गौरव वालिया, मंडल अध्यक्ष प्रीतम गुर्जर ,वीरेंद्र तनेजा,मंडल अध्यक्ष हरीश कटारिया, सतीश, बलवान  सरोहा, राजेश  भारद्वाज, मुकेश राजपूत, जितेंद्र रोड़, प्राण रत्नाकर एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल