सुरेन्द्र दुआ,नूंह:
सूबे में शहरी निकाय चुनाव को माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरी झण्डी दे दी है। न्यायालय ने चुनाव पर लगी रोक हटाते हुए शहरी निकाय को चुनाव कराने के लिए सरकार को इजाजत दे दी हैं। इससे पूर्व पंचायत चुनाव कराने की भी न्यायालय सरकार को इजाजत दे चुका हैं। उधर,दूसरी तरफ शहरी निकाय व पंचायत चुनाव पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा सरकार को इजाजत देने के बाद जिला की ठप पड़ी सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। दावेदारों ने भीषण गर्मी व लू में मतदाताओं से जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया हैं। तावडू खण्ड एवं पंचायत अधिकारी नंदलाल ने मंगलवार सांय बताया कि 23 मई से नई वोटर लिस्ट बनने का काम शुरू व 15 जून को मतदाता सूची चस्पा और उसके बाद आपत्ति व अपील का कार्य पूर्ण होने के बाद 22 जुलाई को फाईनल मतदाता सूची चस्पा की जायेगी।
ये भी पढ़ें : महिला सशक्तिकरण, नई शिक्षा नीति नामक शीर्षक पर क्लास रूम एक्टिविटी आयोजित
ये भी पढ़ें : कौशल रोजगार निगम के विरोध में 27 मई को विरोध प्रदर्शन करेगा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा : जरनैल सिंह