ब्रिटेन में यूरेनियम की बड़ी खेप जब्त, परमाणु बम बनाने के लिए पाकिस्तान से भेजी गई थी

0
386
Uranium Seized in Britain

आज समाज डिजिटल, Uranium Seized in Britain : दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक पाकिस्तान एशिया में तो आतंकी घटनाओं को अंजाम देता ही है लेकिन इस बार पाकिस्तान की नापाक हरकत को ब्रिटेन में बेनकाब किया गया है।

ब्रिटेन में काउंटर-टेरर पुलिस ने राजधानी लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर परमाणु साजिश का पर्दाफाश करते हुए हीथ्रो में (UK Heathrow Airport) यूरेनियम की घातक खेप को ज़ब्त  किया है । काउंटर-टेरर पुलिस  के मुताबिक बरामद परमाणु सामग्री का इस्तेमाल खतरनाक बम बनाने में किया जाता है। यूरेनियम की ये खेप ब्रिटेन में बसे ईरानियों को भेजी गई थी। 

इस खुलासे के बाद हड़कंप मच गया और लंदन पुलिस ने अब इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस यूरेनियम के पैकेट को 29 दिसंबर को सीमा एजेंट ने सामान्‍य जांच के दौरान पकड़ा था। इससे डर्टी बम बनाने की अटकलों की जांच की जा रही है।

साजिश में शामिल लोगों की तलाश जारी

काउंटर-टेरर पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान में तैयार इस परमाणु सामग्री की खेप को ओमान से एक यात्री विमान द्वारा यूके में ईरानी नागरिकों के लिए लाया गया था । कहा गया है कि साजिश में “शामिल सभी लोगों का पता लगाने की कोशिश जारी है।”  काउंटर-टेरर पुलिस ने कहा कि ब्रिटेन स्थित ईरानियों को तस्करी किए जाने का संदेह होने पर एक यात्री जेट की तलाशी ली गई तो विशेषज्ञ स्कैनरों ने संभावित रूप से घातक यूरेनियम का पता लगाया।  

इसे एक फ्रेट शेड में ले जाया  जा रहा था । स्कैनर से पता चलते ही  सीमा बल के एजेंटों ने इस  शिपमेंट को जब्त कर आतंकवाद-रोधी पुलिस को सतर्क कर दिया गया और माल भेजने वाले की सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई। इस मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है।

डर्टी बम बनाने में इस्तेमाल होता है यूरेनियम

पुलिस कमांडर ने कहा कि इस म‍टीरियल की जांच विशेषज्ञ कर रहे हैं। अभी तक की जांच में पता चला है कि इससे कोई सीधा खतरा नहीं है। कई किलोग्राम यूरेनियम को हीथ्रो एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। यूरेनियम से परमाणु बम बनता है और इससे डर्टी बम भी बहुत आसानी से बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : पोप फ्रांसिस के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार कार्डिनल जॉर्ज पेल का निधन, यौन शोषण के आरोप में 404 दिन बिताए थे एकांत कारावास में 

ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग

ये भी पढ़ें : आर्थिक कंगाली के कगार पर पाकिस्तान, सऊदी अरब ने फिर किया मदद का ऐलान

ये भी पढ़ें : Samsung यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन स्मार्टफोन में वाट्सएप चलना हुआ बंद

Connect With Us: Twitter Facebook