नई दिल्ली। यूपी के सोनभद्र इलाके में सोन और हरदी पहाड़ी में सोना मिलने की पुष्टि हुई है। इस इलाके में लगातार हवाई सर्वे किया जा रहा है और क्षेत्र की पहाड़ियों में एंडालुसाइट, पोटाश, लौह अयस्क आदि खनिज संपदा भी होने की चर्चा हो रही है। पिछले पन्द्रह दिनों से यहां हेलीकॉप्टर से सर्वे किया जा रहा है। इन सबके साथ ही यहां यूरेनियम भी मिलने की बात सामने आ रही है। इन पहाड़ियों में सोना पत्थर होने को लेकर पिछले 20 वर्षों से भूतत्व और खनिकर्म विभाग के अधिकारी कार्यरत हैं। सोन पहाड़ी में भी टीम सर्वे में जुटी है। बताया जा रहा है कि सोन पहाड़ी में 2943.26 टन और हरदी ब्लाक में 646.15 किलो सोना है। खनन अधिकारी केके राय का कहना है कि सोन व हरदी पहाड़ी के स्वर्ण अयस्क वाले क्षेत्र में सीमांकन का कार्य इसलिए किया जा रहा है, ताकि पता चल सके कि संबंधित खनिज संपदा वाला क्षेत्र वन भूमि है अथवा राजस्व व भूमिधरी। सीमांकन की प्रक्रिया तीन दिनों में पूरी हो जाने की उम्मीद है।