उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने टीजीटी पीजीटी शिक्षकों की भर्तियों का नोटिफिकेशन रद्द कर दिया। यूपीएसअईएसएसबी ने टीजीटी पीजीटी की 15508 भर्तियों के नोटिफिकेशन को रद्ध कर दिया गया है। यह फैसला विधिक राय के बाद लिया गया। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने यह फैसला लिया। एक ही लिखित परीक्षा में तदर्थ और फ्रेश अभ्यर्थियों को अंक देने के दो मापदंड अपनाना गलत पाया गया। टीजीटी जीव विज्ञान को बाहर करने से भी विधिक अड़चन आई। इस कारण भर्ती को नोटिफिकेशन रद्द करने का फैसला लिया गया।