Aaj Samaj (आज समाज), UPSC Result 2023, नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को यूपीएससी परीक्षा-2023 के नतीजे जारी कर दिए। इस बार लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी में टॉप किया है। आयोग द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी के मुताबिक सीएसई 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप (एआईआर-1) किया है। वहीं, इसके बाद अनिमेष प्रधान ने दूसरा (एआईआर-2) और डोनुरू अनन्या रेड्डी ने तीसरा (एआईआर-3) स्थान प्राप्त किया है।
2021 में यूपीएससी में की थी 485 रैंक हासिल
आदित्य श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं। उन्होंने लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) से 12वीं तक शिक्षा ग्रहण की है। 2021 में आदित्य ने यूपीएससी में 485 रैंक हासिल की थी। अभी आदित्य हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं। 2022 में उनका चयन आईपीएस में हुआ था। वह साढ़े पांच महीने की ट्रेनिंग कर चुके हैं।
आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक
आदित्य श्रीवास्तव ने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक की पढ़ाई करने के बाद डेढ़ साल तक बेंगलुरु में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम भी किया है। डेढ़ साल नौकरी के बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर सिविल सेवा की तैयारी की। आदित्य ने घर पर रहते हुए सेल्फ स्टडी कर सफलता हासिल की है। आॅल इंडिया में पहला रैंक पाने के बाद आदित्य ने फोन पर अपने पिता से कहा कि पापा लग रहा है ज्यादा हो गया है।
आईएएस बनाने का सपना पूरा हुआ : अजय कुमार श्रीवास्तव
आदित्य श्रीवास्तव के पिता अजय कुमार श्रीवास्तव और मां आभा श्रीवास्तव बेटे की कामयाबी पर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। पिता अजय कुमार आॅडिट आॅफिसर हैं। उन्होंने कहा कि बचपन से उन्होंने अपने बेटे को आईएएस बनाने का सपना देखा था और वह सपना पूरा हो गया है। अजय कुमार ने कहा कि आदित्य हमेशा अपनी स्टडी करता रहता था। उसे बचपन से कुछ बड़ा करने की इच्छा थी। मां आभा ने कहा, जो हमने सोचा था वह बेटे ने पूरा कर दिया।
यह भी पढ़ें:
- PM 17 April 2024 Rally: पीएम मोदी आज असम व त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे, कल बिहार और बंगाल में की थी चुनावी रैलियां
- Ramdev and Balkrishna News: भ्रामक विज्ञापन मामले में रामदेव और बालकृष्ण सार्वजनिक माफी मांगने को तैयार
Connect With Us : Twitter Facebook