UPSC IES/ISS 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज: भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक UPSC IES/ISS 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी UPSC upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

47 सीटों पर परीक्षा

आपको बता दें कि UPSC IES/ISS 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आयोग एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोलेगा। इसके बाद अभ्यर्थी 5 से 11 मार्च 2025 तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। यूपीएससी आईईएस/आईएसएस 2025 भर्ती परीक्षा में कुल 47 रिक्तियां भरी जानी हैं। इनमें से 12 रिक्तियां भारतीय आर्थिक सेवा और 35 रिक्तियां भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए हैं।

आवेदन शुल्क

यूपीएससी आईईएस/आईएसएस 2025 के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।

UPSC IES/ISS 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें आवेदन

  • आईईएस/आईएसएस 2025 परीक्षा के लिए आवेदक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • IES/ISS 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करके आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएँ।
  • फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करें।