UPSC Reruitment 2025: यूपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, 27 मार्च तक करें आवेदन
जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा। एससी एसटी पीएच (दिव्यांग) और सभी वर्गों की महिलाओं को कोई फीस नहीं देनी होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें।
- 08 मार्च, 2025 से शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया
- 27 मार्च, 2025 तक स्वीकार किए जाएगे आवेदन फॉर्म
- निर्धारित तिथि बीतने के बाद नहीं स्वीकार किया जाएगा अनुरोध
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च, 2025 है।
UPSC Assistant Professor Vacancy 2025: यूपीएससी असिसटेंट प्रोफेसर भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां
यूपीएससी असिसटेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि- 08 मार्च, 2025
यूपीएससी असिसटेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 27 मार्च, 2025
यूपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, हिंदी, इतिहास, केमिस्ट्री, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, इंग्लिश, ज्योग्राफी, फिजिक्स, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र सहित अन्य विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने के लिए यह नियुक्ति निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पहले एक बार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर अप्लाई करें, क्योंकि आवेदन पत्र में गड़बड़ी पकड़ में आने पर फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
UPSC Assistant Professor Recruitment Notification 2025: एजुकेशन क्वालिफिकेशन और एज लिमिट
इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को संबंधित विषय में 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, अभ्यर्थियों को संबंधित विषय में नेट एग्जाम पास होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 35 साल होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार एज लिमिट में छूट दी जाएगी।
UPSC Dangerous Good Inspector Recruitment 2025: यूपीएससी Dangerous गुड्स इंस्पेक्टर भर्ती के लिए भी 27 मार्च तक करें आवेदन
यूपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के अलावा, Dangerous गुड्स इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी आज से ही शुरू हो रही है। वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए। अप्लाई करने वाले सामान्य अभ्यर्थियों की आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
PSSSB Labor Inspector की परीक्षा कल, इन बातो का रखे ध्यान