IAS Institute Founder Shubhra Ranjan, (आज समाज), नई दिल्ली: यूपीएससी की कोचिंग आईएएस इंस्टीट्यूट की फाउंडर शुभ्रा रंजन द्वारा भगवान राम की तुलना मुगल शासकों से करने पर विवाद हो गया। आईएएस स्टूडेंट्स को पढ़ाने के दौरान उन्होंने प्रभु राम की तुलना मुगल शासकों से की जिसका वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा। हिन्दू संगठनों के साथ सोशल मीडिया यूजर भी इसे लेकर नाराजगी जता रहे हैं। मामला तूल पकड़ने पर शुभ्रा रंजन ने माफी भी मांग ली है।
- शुभ्रा के पढ़ाए कई छात्र यूपीएससी परीक्षा के टॉपर
शुभ्रा रंजन का यूट्यूब चैनल भी
यूपीएससी की कोचिंग आईएएस इंस्टीट्यूट की फाउंडर शुभ्रा रंजन यूपीएसएसी छात्रों को पॉलीटिकल साइंस, इंटरनेशनल रिलेशन के विषय पढ़ाती हैं। उनका यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें वह अपनी कक्षा के लेक्चर भी अपलोड करती हैं। कई छात्र जो क्लास मिस कर देते हैं वे उनके यूट्यूब चैनल पर अटेंड करके क्लास कोर्स पूरा कर लेते हैं।
टीना डाबी भी शुभ्रा रंजन स्टूडेंट
राजस्थान की चर्चित आईएएस टीना डाबी भी शुभ्रा रंजन की ही स्टूडेंट रह चुकी हैं। टीना डाबी 2015 बैच की यूपीएससी टॉपर रही हैं। यही नहीं शुभ्रा रंजन के पढ़ाए कई छात्र यूपीएससी परीक्षा के टॉपर रहे हैं। 2022 की यूपीएससी टॉपर इशिता को भी शुभ्रा रंजन ने पॉलिटिकल साइंस पढ़ाई थी। यही कारण है कि आईएएस की पढ़ाई के लिए इनकी कोचिंग में स्टूडेंट्स की भीड़ लगती है।
सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे आलोचना
सोशल मीडिया यूजर्स भी भगवान राम की तुलना मुगल शासक अकबर से करने पर शुभ्रा की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। वे इस संबंध में शुभ्रा के वीडियो पर कमेंट करके पुलिस कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं मकसद
वीडियो वायरल होने के बाद छिड़े विवाद को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए शुभ्रा ने कहा है कि उनका मकसद किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है। न ही वह भगवान राम को अकबर जैसा बताने की कोशिश कर रही हैं। फिर भी यदि किसी को उनकी बातों से ठेस पहुंची है तो वह क्षमा चाहती हैं।