UPSC And IAS Question Answer : भारत का कौन सा रेलवे स्टेशन दो राज्यों के बीच आधा-आधा बंटा हुआ है? जानिए क्या है जवाब

0
1681
UPSC And IAS Question Answer
UPSC And IAS Question Answer

UPSC And IAS Question Answer : भारत का कौन सा रेलवे स्टेशन दो राज्यों के बीच आधा-आधा बंटा हुआ है? जानिए क्या है जवाब

आज समाज डिजिटल, अंबाला

इंटरव्यू पास किए बिना कोई भी कैंडिडेट आईएएस अधिकारी नहीं बन सकता| इस दौरान कैंडिडेट से काफी कठिन सवाल पूछे जाते हैं| कई लोग तो जवाब दे देते हैं और कई लोग नहीं दे पाते, जिससे उनका चयन नहीं हो पाता|

UPSC And IAS Question Answer

हर युवा सपना देखता है कि वह एक दिन आईएएस अधिकारी बने|

इसके लिए उसे यूपीएससी परीक्षा और इंटरव्यू को पास करना होता है और इंटरव्यू पास करना बहुत मुश्किल होता है| एक आईएएस अधिकारी बनने का यह सबसे आखिरी चरण होता है| इंटरव्यू पास किए बिना कोई भी कैंडिडेट आईएएस अधिकारी नहीं बन सकता| हालांकि, इस दौरान, उससे काफी कठिन सवाल पूछे जाते हैं|

Main question answer of UPSC

कई लोग तो उनका जवाब देने में सक्ष्म होते हैं तो कई नहीं दे पाते, जिससे उनका चयन नहीं हो पाता| यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान आईक्यू के कई सवाल पूछे जाते हैं| यहां हम आपको कुछ ऐसे ही सवालोंं और उनके जवाबों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि यूपीएससी और इसी तरह के कई इंटरव्यूज के दौरान कैंडिडेट्स से पूछे जाते हैं|

UPSC And IAS Question Answer

सवाल – देश की पहली महिला आईएएस अधिकारी का नाम क्या है?
जवाब- अन्ना मल्होत्रा

सवाल – एक आधा कटा हुआ सेब किस तरह का दिखाई देता है?
जवाब- आधे कटे हुए सेब की तरह

सवाल- ऐसा कौन सा देश है जिसमें रेलवे ट्रैक नहीं है?
जवाब- भूटान, आइसलैंड, साइप्रस आदि कई देशों के पास खुद का रेलवे ट्रैक नहीं है.

सवाल- एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं. एक का नाम जनवरी, दूसरे का फरवरी और तीसरे का मार्च है| बिल्ली का क्या नाम है?

जवाब- इसका जवाब है ‘क्या’

सवाल- ऐसा कौन सा देश है जिसने अभी ड्रोन को इम्पोर्ट करने पर रोक लगा दी है?
जवाब- भारत

सवाल- 2022 में हुए आईसीसी अंडर 19 विश्व कप को जीतने वाला देश कौन सा है?
जवाब- भारत

सवाल- BCCI कब तक महिलाओं का IPL चालू करेगा?
जवाब- 2023

सवाल- ऐसा कौन सा रेलवे स्टेशन है, जो दो राज्यों में आता है?
जवाब- नवापुर रेलवे स्टेशन| यह स्टेशन महाराष्ट्र के नंदुरबर जिले और गुजरात के बीच बंटा हुआ है| यह स्टेशन दोनों राज्यों के बॉर्डर पर स्थित है| इस स्टेशन की खास बात यह है कि यहां पर जो बैठने वाली बेंच है वो भी दोनों राज्यों के बीच में आती है, जिस कारण आधा हिस्सा गुजरात और आधा हिस्सा महाराष्ट्र में आता है|

UPSC And IAS Question Answer

Also Read : सीआरपीएफ कैंप में सभी 40 शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित