चंडीगढ़। श्री करतारपुर साहिब से लौटे श्रद्धालुओं से पुलिस पूछताछ के मुद्दे पर पंजाब विधानसभा में गुरुवार को खूब हंगामा हुआ। शून्य काल के दौरान अकाली विधायकों ने श्री करतारपुर साहिब से दर्शन करके लौटने वाले श्रद्धालुओं से पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ का मुद्दा उठाया, जिसे लेकर सदन में काफी देर तक हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी ने भी इस दौरान उनका साथ दिया और उन्होंने डीजीपी दिनकर गुप्ता को तुरंत हटाने की एक बार फिर मांग की। इस पर सरकार की ओर से मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि आईबी के एक अधिकारी द्वारा लिखी गई चिट्ठी के आधार पर ही करतारपुर साहिब से लौट रहे श्रद्धालुओं की चेकिंग की गई है। विपक्ष की मांग थी कि इस मामले में डीजीपी से जवाब तलबी होनी चाहिए।