Hisar News: हांसी में जेजेपी नेता की हत्या पर बवाल

0
147
हांसी में जेजेपी नेता की हत्या पर बवाल
हांसी में जेजेपी नेता की हत्या पर बवाल

परिवार का संस्कार से इनकार
सरकारी नौकरी-1 करोड़ मुआवजा मांगा
(आज समाज) हिसार: हरियाणा में हिसार के हांसी में बदमाशों ने जेजेपी नेता और सैनी हीरो एजेंसी के मालिक की सिर-छाती और पैर में गोली मारी थी। इसी वजह से उनकी मौत हो गई। सैनी को बुधवार शाम को उनके सैनी हीरो एजेंसी शोरूम के बाहर ही गोलियां मारी गई थी। जिस वक्त गोलियां मारी गई, सैनी शोरूम के बाहर मोबाइल पर बात कर रहे थे। उनका गनमैन शोरूम के अंदर बैठा हुआ था। गनमैन को ड्यूटी में लापरवाही और बदमाशों पर गोली न चलाने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है। वारदात में 4 बदमाश शामिल थे। जिनमें से 3 फायरिंग करने शोरूम पर आए। चौथा बिना नंबर की बाइक पर उन्हें भगा ले गया। 3 बदमाशों के शोरूम की तरफ आते और वारदात के बाद चौथे के साथ भागते की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। वहीं परिजनों ने अब सैनी का शव लेने से इनकार कर दिया है। व्यापारी उनके परिवार को 1 करोड़ के मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।